कांग्रेस नेता जमील चौहान ने मुख्यमंत्री गहलोत एवं प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा से रखी समाज की बात
चूरू। राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस पूर्व महासचिव एवं कांग्रेस नेता जमील चौहान ने राजस्थान के ऊर्जावान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिह डोटासरा से सत्ता और संगठन में मुस्लिम में खलीफा समाज को भी समुचित प्रतिनिधित्व देने की मांग रखी है। चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशाल हृदय दिखाते हुए समाज के हर वर्ग को सत्ता और संगठन में समुचित स्थान दिया है। विभिन्न वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का सूत्रपात करने के साथ-साथ विभिन्न बोर्डों का गठन किया है। ऐसे में मुस्लिम नाई समाज को भी पार्टी और सत्ता में बेहतर भागीदारी मिलनी चाहिए।
चौहान ने कहा मुस्लिम ख़लीफ़ा समाज राज्य में काफी तादाद में है तथा कांग्रेस पार्टी के साथ शुरू से ही इस समाज का जुड़ाव रहा है। पार्टी नेतृत्व को समाज की भावनाओं का खयाल करना चाहिए ताकि समाज आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ज्यादा प्रभावी और सकारात्मक ढंग से पार्टी के हित में काम कर सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में जिस ढंग से प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है और जिस तरह का माहौल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से बना है, उससे राज्य में कांग्रेस सरकार का राज्य में रिपीट होना एकदम तय है। राजस्थान की योजनाओं के कारण आज पूरा देश वापस कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाहों से के देख रहा है।