कस्टमर फ्रेंडली बनें बैंक, योजनाओं से करें लाभान्वित

0
287

चूरू। जिले की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्श-दात्री समिति की जून 2023 तिमाही हेतु बैठक का आयोजन एडीएम लोकेश गौतम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में किया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश गौतम ने कहा कि बैंकर्स कस्टमर फ्रेंडली बनें और सरकार द्वारा प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करें।

उन्होंने जिले के बैंकों को इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड के साथ समस्त राजकीय योजनाओं में लंबित ऋण आवेदनों का निस्तारण 30 सितंबर तक करने के साथ भारतीय स्टेट बैंक को ऋण जमा अनुपात को भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार कम से कम 60 प्रतिशत तक बढ़ाने के निर्देश दिये तथा भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा वार्षिक साख योजना के लक्ष्य प्राप्त नहीं करने पर नाराजगी जताई। इस पर एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक गिरधारी लाल बैरवा ने सभी राजकीय योजनाओं में भारतीय स्टेट बैंक में लंबित समस्त ऋण आवेदनों का निस्तारण 30 सितंबर तक करने का आश्वासन प्रदान किया।

आरबीआई के अखिलेश तिवारी ने भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को ऋण जमा अनुपात को चरणबद्ध तरीके से 60 प्रतिशत से अधिक करने का सुझाव दिया।

बैठक में उपस्थित उद्योग महाप्रबंधक नानु राम गहनोलिया ने जिले में मुख्यमन्त्री युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना में ऋण आवेदन बढ़ाने हेतु उपस्थित सभी बैंकर्स से निवेदन किया। बैठक में एलडीएम अमर सिंह ने विभिन्न योजनाओं में प्रगति की जानकारी दी। बैठक में सीईओ पीआर मीना, बीआरकेजीबी के सहायक महाप्रबंधक करनवीर सिंह, नाबार्ड डीडीएम राजेश मीना के साथ विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों एवं सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here