चूरू। जिला पुलिस ने रक्षा बंधन पर अनुठी पहल करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर से गुजरने वाले वाहन चालकों एवं सेना के जवानों को सुरक्षा और विश्वास का रक्षा सूत्र बांधा।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने बताया कि रक्षा बंधन पर्व पर बुधवार को कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, वृताधिकारी राजेन्द्र बुरडक निकट सुपरविजन में दूधवाखारा थानाधिकारी सुश्री अल्का बिश्नोई की टीम ने हाईवे पर से गुजरने वाले विभिन्न राज्यों से आनेवाले वाहन चालकों व सेना के जवानों के निःस्वार्थ भाव से तिलक निकालकर रक्षा सूत्र बांधा एवं मिठाई खिलाकर मुंह मिठा करवाया गया।
इस अभिनव प्रयास से थानाधिकारी मय स्टाफ से यातायात नियमों की पालना करने के बारे में भी समझाइश कर सावधानी पूर्वक ड्राईविंग करते हुए सुरक्षित अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचने की हिदायत दी गई। जिला पुलिस प्रशासन की इस पहल का वाहन चालकों ने स्वागत किया और इसे अनुकरणीय बताया।