पितरों के तर्पण ओर मानव कल्याण के लिए भागवत कथा का होना जरूरी — संभागीय आयुक्त

0
640

चूरू जिले के सादुलपुर में आचार्यपरिवार द्धारा आयोजित भागवत कथा के समापन समारोह में सीकर संभाग के आयुक्त डॉ मोहन यादव की शिरकत,

राजगढ़। में राजस्थान सरकार द्वारा नव स्थापित सीकर सम्भांग के सम्भागीय आयुक्त डॉ. मोहन लाल यादव का प्रथम बार सादुलपुर आगमन पर राजगढ़ शहर के जाने माने ब्रहमलीन श्रीनिवास जी आचार्य द्वारा स्थापित श्र करणी सामुहिक कृषि फार्म, श्री आचार्य हाऊस में श्रीमदभागवन कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णआहुति के अवसर पर कथावाचक पण्डित ओम महाराज ने सम्भागीय आयुक्त डॉ. यादव का तिलक लगाकर माल्यार्पण तथा साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया

इस अवसर पर डॉ यादव ने कहा कि भागवत कथा करवाना ही नही बल्की सुनने से ही मानव का कल्याण होता है जहां भागवत कथा होती है वह स्थान पवित्र तो होता है ही साथ साथ आस पड़ोस की नकरात्मक शक्तिया भी नष्ट हो जाती है मानव कल्याण ओर पितरों के त्रापन के लिए कथा की सार्थकता होती है इसके बाद संभागीय आयुक्त ने हवन कुंड के फेरे लगाकर माथा टेका ओर पुण्य के भागी बने। राजनीति चुनौतियां के बीच आयुक्त का पद संभालने पत्रकारों के सवाल जवाब में उन्होंने कहा कि व्यक्ति ईमानदारी से काम करता है तो सभी चुनौतियां शांत होकर किनारे लग जाती है उन्होनें सभी से सामंजस्य बैठकर कार्य करने को कहा इस अवसर पर आचार्य परिवार के प्रमुख स्वतंत्र पत्रकार मदन मोहन आचार्य, चूरू के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ जमील चौहान,वरिष्ठ पत्रकार श्रवण शर्मा, बृज मोहन, शिवराम, कृष्ण करणी कान्त, अम्बिका प्रसाद आचार्य, बीकानेर के अशोक व्यास, महेश, नटवर, पवन, बजरंग, जयराम, जगमोहन, आशीष, अविनाश, आनन्द आचार्य, वरिष्ठ पत्रकार श्रीआचार्य के नेतृत्व में तारानगर पुष्करणा समाज के प्रमुख युवा सेवा भावी डॉ. विनोद व्यास, प्रमुख भजन गायक जगदीश व्यास, निजी लेखाकार राज कुमार व्यास, सत्यनारायण व्यास आदि ने श्री करणी सामुहिक कृषि फार्म श्री आचार्य हाऊस में सीकर सम्भागीय आयुक्त डॉ. यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

राजगढ़ शहर प्रमुख साहित्यकार डा. रामकुमार घोटड़, झाझडिया अस्पताल के युवा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविन्द झाझडिया, जैन अस्पताल के निदेशक सेवा भावी डॉ. विनोद जैन धर्म परयण गो भक्त कर्मवीर यादव, संदीप यादव, सुनील यादव, शिक्षाविद अनिल शास्त्री, शनि मन्दिर के महन्त हीरालाल शास्त्री, पत्रकार विनोद गौतम, प्रेस फोटोग्राफर चितरंजन स्वामी, सौरभ जाखड़ मोनू सहित अनेक जनों ने सीकर सम्भागीय आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव का स्वागत सम्मान किया। संभागीय आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव ने श्री आचार्य परिवार जनों से मिलकर प्रशंसा व्यक्त करते हुए तीस वर्षों पुरानी यादों को ताज किया और श्री आचार्य परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद भी दिया।

CHURU में स्थानीय की उठी मांग, पर्यवेक्षक से एक सुर में बोले कांग्रेस नेता, पूर्व प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने बताएं फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here