चूरू। वैदो की धर्मशाला में जिला ऑटो चालक यूनियन की जिला स्तर के तिसरा अधिवेशन यूनियन के जिलाध्यक्ष हेमसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के जिला महामंत्री महेन्द्र कुमार सैनी ने नवगठित कार्यकारिणी को यूनियन की रीति-नीति के बारें में बताया।
अधिवेशन में ऑटो-चालकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर यूनियन की जिला कार्यकारिणी का चूनाव किया गया। नग गठित कार्यकारिणी में महेश शर्मा को सरंक्षक, सोमदत्त शर्मा को अध्यक्ष, प्रदीप भार्गव को कार्यकारी अध्यक्ष, सुनील व मनोज को उपाध्यक्ष, संजय को महासचिव, श्यामसुन्दर को कोषाध्यक्ष, अमरचन्द व मदन को संगठन सचिव, असलम, अकरम, धन्ने खां, आरिफ, विनोद, हनुमान, भंवरनाथ आदि को सदस्य मनोनित किया गया।
चूरू तहसील की कार्यकारिणी में मनोज प्रजापत को अध्यक्ष, मुरारी शर्मा को महासचिव, भवानीशंकर नागवाण को कोषाध्यक्ष, रतनगढ तहसील कार्यकारिणी में महेश शर्मा को अध्यक्ष, अमर स्वामी को महासचिव, दिनेश शर्मा को कोषाध्यक्ष, सरदारशहर कार्यकारिणी में प्रकाश भोजक को अध्यक्ष हनुमान को महासचिव, पवन भोजक को कोषाध्यक्ष आदि को नियुक्त किया गया। संचालन जिला मंत्री राकेश जांगिड़ ने किया।