चूरू। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू एवं जिला सिविल राइट सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार नशामुक्ति शिविर सैनी समाज सेवा संस्थान हनुमान बगीची पंखा रोड़ स्थित बेकिंग कोचिंग सेंटर में रविवार को आयोजित किया।
मुख्य वक्ता जिला सिविल राइट सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने बच्चों से कहा कि स्वास्थ्य अच्छा नहीं रखोगे बचपन में तो बुढ़े हो जाओगे पचपन में। सुस्वास्थ्य शैक्षणिक विकास की प्रथम सीढ़ी है, पहला सुख निरोगी काया है हमें इस काया को नशें से दूर रखना है । उन्होंने बच्चों को संस्कारित शिक्षा और मोटिवेशनल बातें भी बताई। उन्होंने बच्चों को तनाव मुक्त हो कर पढ़ाई करने की सलाह देते हुए विद्यार्थियों को नारा दिया स्वस्थ रहो मस्त रहो पढ़ते रहो आगे बढ़ते रहो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्राचार्य शिक्षा विद्ध सत्यनारायण सैनी ने बच्चों को ऐपीजे अब्दुल कलाम, माउंट बेटन, मोरारजी देसाई, अशोक गहलोत के पढ़ते पढ़ते एक में सफलता न मिलने पर दुसरा विकल्प चुन कर सफल होने के उदाहरण गिनाये। कार्यक्रम में संस्थान प्रभारी चन्द्र मोहन सैनी, च्यानणमल सैनी, विनोद पापटान, दुर्गा प्रसाद सैनी हेमन्त कुमार सुईवाल, मोहित बालान व तरुण दईया आदि ने सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन रवि सैनी ने किया।