धरती का शृंगार हैं पेड़ – पौधे- गोयल

0
954

हरियालो रतननगर अभियान के अन्तर्गत किया पौधरोपण, प्रशिक्षु आई.ए.एस. गोयल ने किया एमआरएफ सेन्टर का निरीक्षण,

चूरू/रतननगर। यहां शुक्रवार को प्रशिक्षु आई.ए.एस. सक्षम गोयल ने उपखण्ड अधिकारी अनिल चैधरी, नायब तहसीलदार महेन्द्र गहलोत, अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार जाखड़ एवं फिनिश सोसायटी की टीम के साथ रतननगर में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान अन्तर्गत किये जा रहे नवाचारों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दियें।
उन्होंने वार्ड नं.10 के करीब आधा दर्जन घरों में जाकर महिलाओं एवं पुरुषों से वेस्ट सेगरीकेशन के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होनें रैम्प सेंटर का भी मौका निरीक्षण किया और वार्डो से एकत्रित होकर आटो-टीपरों के माध्यम से आने वाले गीला एवं सुखा कचरा के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। प्रशिक्षु आई.ए.एस. सक्षम गोयल ने राजगढ़ रोड़ पर स्थित एम.आर.एफ. सेन्टर का निरीक्षण कर एक-एक पोईंट के बारे में फिनिश सोसायटी के सदस्यों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली।

इस दौरान उन्होनें सरदारशहर में तैयार हो रहे डी-कम्पोस्ट के बारे में भी जानकारी देते हुए फिनिश सोसायटी के सदस्यों से कहा कि वें एक बार सरदारशहर प्लांट की विजिट कर खाद को ओर बेहतर कैसे तैयार कर सकते है इसके बारे में जानकारी मिल सकती है। इससे पूर्व उन्होंने ने एच.पी. बुधिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधरोपण कर छात्र-छात्राओं से संवाद किया और कहा कि वृक्ष हमारें धरती का शृंगार है हमें जल, जंगल और जमीन को बचाना है तो पौधरोपण के कार्य को अपनी दैनिक दिनचर्या में लाना होगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष असगर खां, कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार, फिनिश सोसायटी के कुन्दन सिंह राठौड़, पीआरओ किशन उपाध्याय, कनिष्ठ तकनीकी सहायक राजाराम, दीपिका, दीपचंद, रोहित, विकास, गोविन्द व चिरंजीव सैनी आदि उपस्थित रहें

CHURU में स्थानीय की उठी मांग, पर्यवेक्षक से एक सुर में बोले कांग्रेस नेता, पूर्व प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने बताएं फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here