शिक्षकों ने रंगोत्सव में दी प्रस्तुतियां

0
627

चूरू। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) जिला स्तरीय रंगोत्सव का आयोजन किया गया। रंगोत्सव प्रभारी जितेन्द्र कुमार माली ने बताया कि रंगोत्सव में कुल 6 गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी गतिविधियों में जिले के समस्त ब्लॉकों से शिक्षक शिक्षिकाओं प्रतिभागी के रूप ने भाग लिया। डाईट प्राचार्य गोविन्द सिंह राठौड़ ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढाते हुए कहा कि शिक्षकों को शिक्षण कार्य के साथ-साथ अन्य क्ष्ेात्रों में भी अपना परचम लहराना चाहिये। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सांवरमल गहनोलियो ने बताया कि व्यक्ति को बहुमुखी प्रतिभा का धनी होने के लिये रंगोत्सव कार्यक्रम एक मंच प्रदान करता है जिसके द्वारा जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त होगा।

प्रतियांगिता में संगीत गायन शास्तीय गायन में प्रथम स्थान पर श्रीमतती पुष्पा द्वितीय स्थान सुशील कुमार, पारम्परिक लोक गीत में प्रथम श्री राजकुमार शर्मा क्ष्तिीय श्री कृष्ण कुमार भार्गव, संगीत वादन शास्त्रीय प्रथम स्थान सुमन चैधरी, संगीत वादन पारम्परिक प्रथम स्थान श्री प्रभुदयाल, द्वितीय स्थान लक्ष्मी शर्मा, शिक्षण अधिगम में प्रथम स्थान अनिता सोनी, द्वितीय स्थान कमलेश, शिक्षण अधिगम सामग्री में प्रथम स्थान जितेन्द्र कुमार द्वितीय स्थान जीन कुमार का रहा । जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रतिक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में निणांयक पूनम चोटियां, धर्मन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार शर्मा, राजेन्द्र कुमार चैबे, पीयूस शर्मा, गिरश कुमार स्वामी निणांयक भूमिका निभाई समग्र शिक्षा, कार्यालय मनोज सोंलकी, हवां सिंह देवन्द्र कुमार ने प्रभावी संचालन में सहयोग दिया। सहायक परियोजना समन्वयक, श्री रामनिवास पुनियां ने समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया मंच संचालन श्री रणवीर सिंह धीनवाल ने किया।

CHURU में स्थानीय की उठी मांग, पर्यवेक्षक से एक सुर में बोले कांग्रेस नेता, पूर्व प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने बताएं फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here