चूरू। लायंस क्लब चार्टर संध्या समारोह बुधवार देर षाम होटल दी ग्रांड शेखावाटी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्ब अध्यक्ष लायन चन्द्रप्रकाश खत्री ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल एमजेएफ लायन ओपी गगग्ड़, मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल लायन श्रवण केजरीवाल, विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरपर्सन लायन सुनील रंजन टकणेत व जॉन चेयरपर्सन लायन जयाकांत बिंवाल थे। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि सचिव लायन ताराचंद प्रजापत, कोषाध्यक्ष लायन मुकुल सिगतिया, निवर्तमान अध्यक्ष प्रधान संजय कस्वां व चार्टर चेयरपर्सन लायन डॉ. पवन जांगिड़ थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कल्ब अध्यक्ष लायन चन्द्रप्रकाश खत्री ने आगंतुक अतिथियों का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया। खत्री ने अब तक की क्लब द्वारा की गयी सेवा और गतिविधियों के बारे में बताया और साथ ही भविष्य की कार्य योजना से अवगत कराया। क्लब के सत्र 2022-23 की सेवा गतिविधियों का विवरण सचिव ताराचंद प्रजापत ने दिया। कार्यक्रम में लायन्स क्लब चूरू ने अपने नींव के पत्थर चार्टर मैम्बर शैलेन्द्र माथुर, डॉ. एस.एम. शर्मा का सम्मान किया। इस अवसर पर भामाशाह निर्मलादेवी गौरी शंकर मण्डावेवाला फाउंडेशन चुरू, हुकम चंद सिंघाना वाले, दौलतराम सिंधी, महेंद्र राजगडिया, लायन बालकिशन राजगड़िया, विनोद शर्मा, संजय मित्तल, राजीव चाहर, मनोज महनसरिया, प्रदीप लहरी, चंद्र प्रकाश खत्री, प्रमोद सगतानी, अनुराग शर्मा का प्रतीक चिन्ह् प्रदान कर सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रान्तपाल लायन ओपी गगग्ड़ ने चूरू क्लब एवं आसपास के शेखावाटी क्षेत्र के क्लबों द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यों के लिए साधुवाद दिया और कहा कि पीड़ित मानव की सेवा ही सर्वश्रेष्ट है। भविष्य में पीड़ित मानवता की सेवा को नये नजरिये साउंड ऑफ सर्विस से ओर बेहतर तरीके से करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता लायन श्रवण केजरीवाल, रीजन चेयरपर्सन लायन सुनील टकणेत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान क्लब ने लार्ड्स इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से दी गई डायरेक्ट्री का विमोचन किया। लायन बालकिशन राजगड़िया के सौजन्य से आउटस्टेण्डिंग लायन का अवार्ड लायन सुनील रंजन टकणेत, बेस्ट लायन चन्द्रप्रकाश खत्री व एक्टीव लायन का अवार्ड लायन राजीव शर्मा व आरसी राजोतिया को दिया गया। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष लायन संजय कस्वां ने वर्ष 2022-23 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर लायन बालकिशन राजगडिया को लायन आफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक लायन डॉ. पवन जांगिड़ ने आंगतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लायन क्लब चूरू के सदस्यों के अलावा झुंझुनू, रतनगढ़, फतेहपुर, सरदारशहर सुजानगढ़ आदि क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कमल वशिष्ठ व अनुराग शर्मा ने किया।