चूरू। यहां नगरपरिषद् चूरू में मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में की गई महिलओं के लिए इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के अन्तर्गत मंगलवार को नगरपरिषद् सभापति पायल सैनी ने महिलाओं को मोबाईल फोन वितरित किए।
इस दौरान उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी बजट घोषणा में हर तबके के लिए कोई ना केाई घोषणा कर हर वर्ग को सौगात दी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को मोबाईल फोन मिलने से वे संचार क्रांति से भी अब जुड जायेगी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधार्थी छात्राओं के लिए भी स्कूटी योजना, निःशुल्क मोबाईल योजना प्रारंभ कर रखी है। उन्होने महिलाओं से एवं आमजन से अपील करते हुए कहा है कि मोबाईल शिविरों में वही लाभार्थी पहुंचे जिनके पास मैसेज आया हुआ है।