चूरू। करौली में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चूरू के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कोच कविंद्र राठौड़ ने बताया कि जूनियर में प्रथम स्थान पर रहे रामसरा के तमन्य बेरवाल ने गोल्ड मेडल जीतकर राज्य व जिले का नाम रोशन किया हैं।
कोच ने बताया कि इस होनहार बालक ने खेल में बेहतर प्रदर्शन किया। तमन्य के दादा किशन रामसरा ने बताया कि तमन्य शुरू से ही खेल में रूचि रखता हैं। खेल के साथ-साथ तमन्य पढाई करने में भी अव्वल हैं। पूरे गांव में तमन्य के प्रथम रहने से खुशी का माहौल बना हुआ हैं।