प्रदेश सचिव रियाजत खान का किया अभिनंदन

0
1425

चूरू । अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री साले मोहम्मद ने शुक्रवार सांय तारानगर रोड पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव रियाजत खान की प्रेरणा से भामाशाह मोहम्मद हनीफ खान नसवाण एवं हाजी याक़ूब थीम की ओर से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए करीब दो करोड़ रुपए की राशि की भूमि प्रदान करने तथा हाजी याक़ूब थीम द्वारा आम रास्ते की जमीन उपलब्ध करवाने पर उनका अभिनंदन किया।

समारोह में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री साले मोहम्मद ने पीसीसी सचिव रियाजत खान, हनीफ खान नसवाण एवं हाजी याक़ूब को शाल ,साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अल्पसंख्यक कल्याण के लिए कोई कोर कसर बाकी नही छोड रहे हैं।हमने चूरू मे आवासीय विद्यालय खोलने का निर्माण कराने का निर्णय लिया लेकिन इसके लिए पर्याप्त भूमि की आवश्यक थी।

चूरू के भामाशाहों ने आगे आकर जो सहयोग किया इसको समाज सदैव याद रखेगा। उन्होंने बताया की शिक्षा समाज की प्रथम आवश्यकता है एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहना चाहिए।

CHURU : अब तो मान जाओ गहलोत साब…नर्सेज कार्मिकों का अनूठा प्रदर्शन. विडियो हुआ वायरल

CHURU : धूमधाम के साथ मनाया TEEJ का पर्व

CHURU : सद्भावना मंडप के लोकार्पण को लेकर विवाद, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जताया आक्रोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here