चूरू। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मधुर स्पेशन शिक्षण संस्थान में हुई प्रतियोगताओं के विजेता बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रविंद्र कुमार द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि विशेष योग्यजन के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कृत्रिम अंग एवं अन्य लाभ उपलब्ध करवाने हेतु अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान को सफल बनवाने हेतु पीएलवी को प्रतिनियुक्त करके विशेष योग्यजनों का सर्वे करवाया जा रहा है। जिन विशेष योग्यजन के यूडीआईडी कार्ड नहीं बने हुये, उनके सर्वे का कार्य निरन्तर चल रहा है। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के सहयोग से शिविरों का आयोजन कर विशेष योग्यजनों के सर्टिफिकेट एवं अन्य लाभों हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। प्राधिकरण सचिव प्रमोद बंसल ने बताया कि राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान, चूरू में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य 14 अगस्त को चित्रकला प्रतियोगिता व नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः सोनिया, रिहाना व रूकिया रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः आसिफ, यश व गौरव रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट न्यायाधीश, पोक्सो न्यायालय अनिल बेनीवाल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अनिता टेलर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेणू सिंगला, न्यायिक मजिस्ट्रेट कनिष्का यादव, अति. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह राठौड़, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष अभिभाषक संघ सुरेन्द्र सिंह शेखावत एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार स्वामी डीएसए द्वारा किया गया।