केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण

0
1230

चूरू। केन्द्रीय विद्यालय चूरू की कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने बुधवार को मुख्य डाकघर का भ्रमण किया तथा डाकघर की कार्यप्रणाली को समझा।शिक्षक प्रताप कुमार भामी ने बताया कि कक्षा पांच में अध्ययनरत विद्यार्थियों को डाकघर की व्यवहारिक जानकारी देने के उद्देश्य से प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान के निर्देशानुसार शैक्षिक भ्रमण करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधान डाकघर चूरू के पोस्ट मास्टर बिड़दी चंद, सहायक पोस्ट मास्टर महेश मीणा के सानिध्य में लक्ष्मीनारायण मीणा (ME) ,प्यारेलाल मील, हिम्मत सिंह (पासपोर्ट अधिकारी) द्वारा डाकघर के विभिन्न विभागों, कार्यप्रणाली, योजनाओं, आधार कार्ड, पासपोर्ट एवं विभिन्न डाक सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चे शैक्षिक भ्रमण के दौरान काफ़ी उत्सुक थे और अपनी बहुत सी जिज्ञासाओं को प्रश्नों के रूप में पूछा।प्यारेलाल मील एवं लक्ष्मीनारायण मीणा द्वारा बच्चों की बाल जिज्ञासाओं को बहुत ही सरल और आत्मीयता से शान्त किया गया।

इस भ्रमण से बच्चों ने पत्रों के प्रकार, पिनकोड, डाक टिकट, पत्रों की यात्रा, सुकन्या समृद्धि योजना, मनी आर्डर, पार्सल के बारे में विस्तार से जाना। बच्चों एवं शिक्षकों ने प्रधान डाकघर चूरू को कीमती समय और जानकारी देने के लिए धन्यवाद दिया।इस दौरान शिक्षक प्रमोद जांगडा एवं नीलम कुमारी सहित बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

CHURU : केन्द्रीय विद्यालय, चूरू की बालिका द्वारा देशभक्ति कविता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here