पुलिस लाइन में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

0
1783

चूरू। स्वतंत्रता दिवस समारोह15 अगस्त को पुलिस लाईन मैदान में आयोजित होगा। समारोह में आनेवाले आमंत्रित अतिथिगण, गणमान्य नागरिकों, दर्शकों, स्कूली छात्रों से निवेदन हैं कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला पुलिस द्वारा समारोह स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाकर एन्टीसबोटाज चैकिग की जावेगी। अतः समारोह स्थल पर आनेवाले व्यक्ति अपने साथ आपत्तिजनक वस्तु जैसे लाठी, हथियार, चाकू, बॉल, ज्वलनशील पदार्थ, माचिस इत्यादी नहीं लेकर आये। समारोह स्थल पर भी एचएचएमडी से जांच की जायेगी। जिला पुलिस ने आमजन से आग्रह किया है कि उक्त चैकिंग में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस द्वारा यह सारी प्रक्रिया आमजन की सुरक्षा के लिए की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने कहा कि समारोह स्थल पर या आस-पास कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आये तो उसके सम्बन्ध में तुरन्त पुलिस को जिला नियन्त्रण कक्ष को सूचना दें।

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वाधीनता दिवस के राष्ट्रीय पर्व की पूर्व संध्या पर हर वर्ष की भांति 14 अगस्त को सांय 3 बजे से 5 बजे तक जिला मुख्यालय स्थित श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।डीईओ (माध्यमिक) निसार अहमद खान ने बताया कि जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में चूरू के विभिन्न विद्यालयों द्वारा देश भावना व लोक संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने सर्वजन से अधिक से अधिक संख्या कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।

CHURU : लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी : पद्मभूषण देवें झाझड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here