चूरू। जिला मुख्यालय पर आथुणा मौहल्ला के तत्वावधान में सेठाणी जोहड़ मैदान में खेली जा रही पन्द्रह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन चूरू विधानसभा एवं बिजली बोर्ड चूरू के बीच खेले गए पहले मैच में चूरू विधानसभा ने बाजी मारी। चूरू विधानसभा की टीम ने 9 विकेट से मैच जीता।प्रतियोगिता का दूसरा मैच होटल जायका व एमटीपीएल क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें होटल जायका ने 182 रन बनाकर 103 रन से जीत हासिल की।तीसरा मैच विजय सिंगड़ा इलेवन व नूर क्लब के मध्य खेला गया। सिंगड़ा क्लब ने मात्र 5 ओवर में ही 71 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया।
चौथा मैच सिंगड़ा क्लब व होटल जायका के मध्य खेला गया और होटल जायका ने लगातार अपना दूसरा मैच 9 विकेट से जीत लिया। आथुना मोहल्ला टीम की तरफ से मुख्य भूमिका तैयूब निर्वाण की रही ।
शुक्रवार रात्रि को ऑल इंडिया कांग्रेस ओबीसी कमेटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक तनवीर खान ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।इस अवसर पर कांग्रेस जमील चौहान, विनोद सैनी, अल्ताफ़ खान, दिनेश कुमार घण्टेल, नासिर खान एडवोकेट, सिकन्दर खान आदि का टीम आथुना मौहल्ला आयोजन कमेटी के सोनू खान पार्षद, सलीम खान, शोयब खान, इरफान खान, नदीम खान (रघु ) युसूफ प्रधान व सलीम जेनान ने स्वागत किया । देर रात तक चले मैच में देखने बड़ी संख्या में आए दर्शकों ने खिलाड़ियों को खूब उत्साहित किया।