अग्रसेन समग्र विकास समिति द्वारा बैठक का आयोजन

0
501

चूरू। अग्रसेन समग्र विकास समिति द्वारा अतिथि भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीओ सिटी राजेन्द्र बुरड़क व सदर थाना इंचार्ज एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में समग्र विकास समिति अध्यक्ष मदन लाल राजपुरोहित ने पुलिस प्रशासन का स्वागत किया तथा अग्रसेन निवासीयो ने अपने-अपने स्तर पर समस्याओं के बारे में सीओ सिटी को अवगत करवाते हुए बताया कि अग्रसेन नगर में यातायात व्यवस्था चरमाराई हुई है इसका कारण है कि नगर के अंदर से भारी वाहन गुरजरते हैं जो यातायात नियमों को पालन नहीं करते हैं। इसके लिए पुलिस के जवान यहां पर तैनात किए जाएं जिससे व्यवस्था सुधारी जा सके। बैठक में अग्रसेन नगर में में होने वाली चोरियों के बारे में भी पुलिस अधिकारियो ंको अगत करवाया गया तथा साथ पुलिस गस्त बढाने के साथ सीसी टीवी कैमरे लगावाने का सुझाव भी दिया गया। अग्रसेन नगर के लोगों ने बैठक में बताया कि बाइकर्स पर कंट्रोल होना चाहिए, कॉलोनी के अंदर पुलिस चैकी या पुलिस की व्यवस्था होनी अति आवश्यक है तथा अग्रसेन कॉलोनी में कम से कम 6 जगह बैरिकेड लगाए जाए। इन सब के अलावा भी अनेकों समस्यायों के बारे में समिति अध्यक्ष ने अवगत करवाया।

इस मौके पर अग्रसेन नगर के लगभग 60 सदस्य मीटिंग में मौजूद थे, जिनमें ओम प्रकाश तंवर, बनवारी लाल, सज्जन लाटा, विनोद जी, रविकांत शर्मा, सीताराम, विरेन्द्र सिंह, सरजीत सिंह, जितेंद्र मीणा, बनवारी लाल चालक, खजानी थे।

CHURU : लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी : पद्मभूषण देवें झाझड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here