नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बूटियां गांव में किया चार सौ पचास मीटर सड़क का लोकार्पण

0
1542

चूरू। निकटवर्ती बूंटिया ग्राम में बूटियां रोड़ से रामकुमार लुगरिया फार्म हाऊस तक बनी चाार सो पचार मीटर डामर सड़क का लोकार्पण गुरूवार देर शाम नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने राठौड़ का ढ़ोल-ताशो के साथ आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार के सो दिन से भी कम का कार्यकाल बचा है, और सरकार ने अब अपने चहेतों को रेवड़िया बांटने का काम शुरू किया है। यह जनता जानती है कि पिछले साढ़े चार साल ये सरकार कहां थी। राठौड़ ने कहा कि मंहगाई ने राजस्थान की कमर तोड़ कर रख दी है। राजस्थान में अपराध का नंगा नाच चल रहा है। बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। आये दिन बलात्कार के मामले आ रहे है। और सरकार रेवडिया बांटने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि, आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता कांग्रेस को आईना दिखा देगी।

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो बूटिंया से राणासर तक सड़क निर्माण करवाया जाएगा तथा रेलवे अण्डरब्रिज बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया ने कहा कि राठौड़ ने 35 वर्षों में जितने विकास कार्य करवाये हैं। इतने शायद ही किसी विधायक या सांसद ने करवाये हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि राजेन्द्र राठौड़ ने अपने 35 वर्षों के कार्यकाल में सदैव जनता के बीच में रहकर काम किया है।प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला ने कहा कि विकास का दूसरा नाम राजेन्द्र राठौड़ है। प्रधान दीपचन्द राहड़ ने राठौड की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में वे काफी प्रभावित हुए हैं।नगर परिषद के पूर्व सभापति विजय शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तिगत रूप से काम आने वाली हस्ती है।कार्यक्रम में देशराज खरेरा, लक्ष्मण इन्दौरा, भंवर गुर्जर, हरीराम चौपड़ा, फरियाद खान, विष्वानाथ जांगीड़, संदीप चांवरिया, अजय वाल्मिकी, विमल वाल्मिकी, प्रकाश नायक, ओमप्रकाश सांसी, दाउद थीम, आरीफ खान, सन्दीप लुगरिया, बृजलाल लुगरिया, कुंभाराम भामी, छोटूराम भामी, भानीराम भामी, सुन्दरमल भामी, बूंटिया मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार कस्वां, परमेष्वरलाल शर्मा, पूर्व सरपंच सुरजाराम प्रजापत, राधेश्याम कस्वां, उप सरपंच सुनिल कुमार जोगी, रामस्वरूप कस्वां, पूर्व सरपंच चन्द्रकला ढ़ाका, रामेष्वर कस्वां, मनीराम मेघवाल, सांवरमल, विजेन्द्र कस्वां, रोहिताश मीणा, राधेश्याम प्रजापत, रिछपाल प्रजापत, रणवीर कस्वां, सत्यनारायण शर्मा, गोरीशंकर शर्मा, भादर कस्वां, चेतराम सरावग, दलीप नेहरा, हरफूल कस्वां, बलदेव कस्वां, लिखमीचन्द प्रजापत डाबला, मदन सरावग, लीलाधर सहारण, ओमप्रकाश सहारण, दलीप मुण्ड, धमेन्द्र नेहरा, शुभकरण प्रजापत, ताराचन्द कस्वां, पवन सरावग, रामलाल मीणा, श्यामलाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here