पात्र व्यक्ति अपना पट्टा प्राप्त करने से वंचित नही रहेगा- सभापति पायल सैनी

0
1259

चूरू। नगरपरिषद् सभापति पायल सैनी कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जननायक अशोक गहलोत का सपना 10 लाख लोगो को उनके आसियाने का मालिकाना हक देना है। मुख्यमंत्री की उसी भावना के अनुरूप चूरू नगरपरिषद द्वारा पात्र व्यक्तियों को पट्टा जारी करने का सिलसिला आज भी जारी है। उन्होने कहा कि उनकी मंशा है कि एक भी पात्र व्यक्ति पट्टा लेने से वंचित नही रहे। इसके लिए उन्होने अलग-अलग कर्मचारियों की टीमों का गठन कर युद्धस्तर पर पट्टों के वितरण का कार्य किये जाने के निर्देश दिये जा चुके है। उन्होने बताया कि इसी क्रम मे शुक्रवार को 30 पात्रताधारी परिवारो कोे उनके आसियाने के पट्टे दिये गये जिनमें 69-क के अलावा रामसरा रोड़ पर बनी पार्थ सिटी में निर्मित प्लेटो के पट्टे भी शामिल है। सभापति पायल सैनी ने कहा कि प्रथम चरण मे उन फाईलों को निपटाया जा रहा है जिनके कागजात पूर्ण है इसके बाद जिन फाईलो में कोई छोटी मोटी कमीया रहेगी तो संबंधित से दुरभाष पर संपर्क कर ऑफिस में बुलाकर कर्मीपूर्ति करवाई जाकर पत्रावलीयों का निस्तारण किया जायेगा सभापति पायल सैनी ने बताया कि गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ कर प्रदेश में एक और नवाचार किया है इससे महिलाओं, छात्राओं, एकल महिला को न केवल सम्बल मिलेगा बल्कि वे संचार सेवाओं से भी जुड सकेगी। उन्होने आमजन से अपील कि है कि नगरपरिषद् में पट्टा बनाये जाने का काम जारी है जो भी पात्र व्यक्ति अभी तक अपनी फाईल जमा नही करवा पाये है वह कार्यालय समय में संबधित शाखा में संपर्क कर अपने दस्तावेज जमा करवा दे ताकि उनका भी पट्टा जारी किया जा सकें और वो अपनी जमीन के मालिक बन सकें।

CHURU : नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बूटियां गांव में किया चार सौ पचास मीटर सड़क का लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here