ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक को बीएलओकार्य ने जिला कलेक्ट्रेट को दिया अपनी मांगों का ज्ञापन

0
732

चूरू। कलेक्ट्रेट में ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक को बीएलओकार्य से मुक्त करने के लिए राजस्थान सरपंच संघ के पदाधिकारियो ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सरपंच फोरम अध्यक्ष बलवीर ढाका ने बताया कि पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायको को बी.एल.ओ. के रूप में कार्य करने के लिए आदेशित किया गया हैं। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायकों द्वारा आमजन के विशेष कार्य जैसे विवाह पंजियन कार्य, जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्य, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कार्य, जन आधार योजना कार्य, सरकार की सबसे महत्वपूर्ण महानरेगा योजना, स्वामित्व योजना स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री बजट घोषणा एवं अन्य विभागीय योजनाओं जैसे विभिन्न कार्यों को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रहकर उपस्थित रहकर कार्य करना होता है। जिसके कारण उनके पास पूर्व से ही कार्य की अधिकता है। साथ ही इनके द्वारा वर्तमान में आईजीएसवार्इ्र योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य जो समयबद रूप से पूर्ण किये जाने है। माह के प्रथम गुरूवार को जन सुनवाई जैसा कार्य भी ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक को पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहकर करना होता है। इन परिस्थितियो को देखते हुए बीएलओ के रूप में विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायकों की लगाई गई ड्यूटी से मुक्त कर इनके स्थान पर अन्य कार्मिकों को बीएलओ के रूप में नियुक्त करें। इस अवसर पर समस्त ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, समस्त सरपंच, सरंपच कैलाश मेघवाल, पूर्व सरपंच ताराचन्द भांबु, श्योराणसिंह आदि सहित सरंपचों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

CHURU : नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बूटियां गांव में किया चार सौ पचास मीटर सड़क का लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here