व्यक्ति नियमित थैरेपी से अपने स्वास्थ्य को ठीक कर सकता है-खेमका

0
939

सेराजेम ने मनाया 25वां स्थापना दिवस

चूरू। स्थानीय जीके मॉल स्थित सेराजेम थैरेपी सेंटर का 25वां स्थापना दिवस शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिपुल युनिटी संस्थान के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रघुनाथ खेमका थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य देदाराम, ब्रह्मकुमारी सुमन बहिन व दुलीचंद नारनोलिया थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कॉर्डिनेटर दयाराम ने की। इस अवसर पर अतिथियों ने केक काटकर सेराजेम का स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि रघुनाथ खेमका ने कहा कि व्यक्ति दृढ़ निष्चय कर नियमित रूप से थैरेपी लेकर अपने स्वास्थ्य को ठीक कर सकता है और अपनी दिनचर्या को सैट कर सकता है। सेन्टर की निदेशक मंजू देवी ने सेराजेम मशीन की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इससे होने वाले लाभ के बारे में उपस्थित जन को जागरूक किया। उन्होंने मनुष्य के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि व्यक्ति किस प्रकार से लंबा जीवन जी सकता है।

इस अवसर पर केसर देव राठी, शेरसिंह, दयानंद भार्गव, ओम प्रकाश सैनी, नवीन बरोड़, नेतराम, सत्यनारायण सेवदा, देवकीनंदन स्वामी, कैप्टन महावीर सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कविता, मधु व ज्योति ने सहयोगी भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार ने किया।

CHURU : नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बूटियां गांव में किया चार सौ पचास मीटर सड़क का लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here