चूरू में जेठी सीकर ने जीता उद्घाटन मैच
चूरू। जिला मुख्यालय पर आथुना मोहल्ला टीम की ओर से आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार रात्री को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य तनवीर खान ने किया। आयोजकों ने बताया कि 15 दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 48 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सीकर ग्रामीण व जेठी सीकर के बीच खेला गया। जिसमें जेठी सीकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, जिसमें उद्घाटन मैच जेठी सीकर ने जीतकर अगले राउंड में प्रवेष किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि तनवीर खान को बाईक रैली से जुलूस के रूप में आतिशबाजी कर खेल मैदान सेठानी के जोहड़े तक लाया गया। इस अवसर पर तनवीर खान ने गेंद खेलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता जमील चौहान, लालचन्द सैनी, विकास मील, हेमन्त सिहाग, हेलना खान, फरहान खान, विनोद सैनी, सत्यनारायण बाकोलिया, मोहम्मद अली पठान, डॉ. जाकिर झारियावाला, दिनेश कुमार, अल्ताफ खान, युवा जिलाध्यक्ष आसिफ़ खान, सोयल खान, डॉ. अहसान खान, असलम भाईखानी, नासिर खान आदि मंचस्थ अतिथि थे। कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये तनवीर खान ने कहा कि खेल को खेल की भावनाओं से खेलना चाहिये। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास में वृद्धि होती है। खेल से आपसी भाईचारे व सद्भावना की मिषाल कायम होती है। उन्होंने कहा कि राज्य के यषस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेलों के प्रति आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि खेल में कोई उम्र की तय सीमा नहीं होती हैं।
इस अवसर पर पार्षद सोनू, समीर खान, आमू, शोएब खान, इरफान खान, यूसुफ प्रधान व समस्त आथुना मोहल्ला टीम ने अतिथियों का मार्ल्यापण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया।