पोस्टर प्रतियोगिता में संतोष प्रथम व भाषण में कुमारी कामना अव्वल
चूरू । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे अंगदान जीवनदान महाभियान के तहत मंगलवार को राजकीय जिला नसिर्ंग प्रशिक्षण केंद्र में पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 3 अगस्त से शुरू अंगदान जीवनदान महाअभियान 17 अगस्त तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है व आमजन को अंगदान हेतु शपथ दिलाई जाएगी।उन्होंने बताया कि मंगलवार को एएनएमटीसी सेंटर में संस्थान स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर के माध्यम से छात्राओं ने अंगदान को लेकर भ्रांतियों को दूर किया तथा अंगदान का संदेश दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संतोष कस्वां, द्वितीय स्थान पर ज्योति एवं तृतीय स्थान पर आरती राठौड़, प्रेरणा, प्रियंका एवं प्रीति सैनी रही। इसी क्रम में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कामना, द्वितीय स्थान पर सुचित्रा एवं तृतीय स्थान पर रुचि रही। प्रतियोगिता का निर्णय कमेटी द्वारा कोडिंग के द्वारा नंबर डिस्ट्रीब्यूशन के माध्यम से किया गया। भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने बताया कि अंगदान से एक जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका में संस्थान के वरिष्ठ ट्यूटर बजरंग कुमार हर्षवाल, पीएचएन मोहम्मद शाहिद एवं प्रोग्राम असिस्टेंट महेंद्र गोपाल शर्मा ने निभाई।