सरदारशहर। भारतीय किसान संघ की सरदारशहर एवं भानीपुरा तहसील की संयुक्त बैठक प्रान्त कोषाध्यक्ष श्रीचन्द सिद्ध के सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शहर तहसील अध्यक्ष अमिलालगर गोस्वामी एवं भानीपुरा तहसील अध्यक्ष शैतान गुर्जर ने की। बैठक में संभाग संगठन मंत्री नीरज कुमार ने संगठन के विस्तार एवं आध्यात्मिक सदस्यता अभियान पर चर्चा की। बैठक में सम्भाग संगठन मन्त्री शंकरलाल महर्षि ने संगठन के रचनात्मक कार्य पर प्रकाश डाला। बैठक को संबोधित करते हुऐ जिला अध्यक्ष मुकेश रामपुरा ने बताया कि इस बार चुरू जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में भारतीय किसान की ग्राम इकाई गठित करने का लक्ष्य है। बैठक में सरदारशहर तहसील उपाध्यक्ष मोहनराम फ़गेडीया, सुनील कस्वां, रामकरण खीचड़, जीतू सिंह, शेरनाथ सिद्ध, रुकमानन्द बोहरा पुलासर, गोविन्द धेडू सह मन्त्री एवं भानीपुरा तहसील से गौ सेवा प्रमुख रेवन्तनाथ सिद्ध, भागूनाथ सिद्ध, फुलाराम राजासर चौड़ीया व ग्राम इकाई अध्यक्ष उपस्थित रहे। प्रान्त कोषाध्यक्ष सिद्ध ने बताया कि जब तक किसान राजनैतिक दलों से छूटकारा पाकर संव्यकी शक्ति का उपयोग नहीं करेंगे तब तक किसान वर्ग का शोषण बन्द नहीं हो सकता। इसलिए किसानों को शोषण मुक्त करने के लियॆ गांव गांव में किसान संघ की ग्राम इकाई का गठन होना जरूरी है।
इस वर्ष भारतीय किसान संघ कोई भी ग्राम पंचायत बिना इकाई नहीं छोडेगा। केन्द्र सरकार की बहु मुखी योजना शारदा सतलुज साबरमति लिंक नहर का पानी हमारे हर खेत तक पहुंचे इसके लिये हमें अब संगठित होकर संघर्ष करना ही पड़ेगा एवं किसानों को राजनैतिक षडयंत्र से मुक्त करना ही भारतीय किसान का लक्ष्य है।