जिला स्टेडियम में सफेद कबूतर उड़ाकर दिया शांति और सद्भाव का संदेश
चूरू। राज्य सरकार की अभिनव पहल के तौर पर राज्य में शुरू हुए राजीव गांधी ओलंपिक खेल अंतर्गत शनिवार को जिला स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सभापति पायल सैनी, एडीएम लोकेश गौतम, एसडीएम सक्षम गोयल ने ध्वजारोहण कर एवं शांति के प्रतीक कपोत उड़ाकर राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 का शुभारंभ किया।
इस मौके पर चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के माध्यम से राज्य की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें मंच देने का काम किया है। साथ ही इन खेलों से परम्परागत खेलों को बढावा मिलेगा और खेलों से दूर हो रही युवा पीढ़ी फिर से खेलों से जुड़ेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने इस बार शहरी अंचल में भी राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का आयोजन कर बहुत बड़ी पहल की है। इन खेलों के आयोजन से कोरोना महामारी के समय से समाज में आई दूरियों को मिटाने के साथ सामाजिक सौहार्द और सद्भाव की भावना विकसित होगी। सैनी ने कहा कि इन खेलों में उम्र की बाध्यता नहीं होने से सभी उम्र वर्गों के व्यक्तियों में वंचित और छुपी हुई प्रतिभा को मंच मिलने के साथ निखारने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक जैसी प्रतियोगिता पूरी दुनिया में एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि खेलों से हमारी शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य का विकास होता है और समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से प्रेरित होकर खेलों में दमखम दिखाएं। खिलाड़ी जीत- हार की भावना को दरकिनार करते हुए खेल और परस्पर भाईचारे की भावना से प्रतिस्पर्धाओं में भाग लें। उन्होंने कहा कि खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बहुत अहम कड़ी हैं। हमें राजीव गांधी ओलंपिक खेलों में सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए सफलता हासिल करनी है।
एसडीएम सक्षम गोयल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे राजीव गांधी ओलंपिक खेलों में सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करना है। खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए खिलाड़ियों को खेलों को नित्यचर्या में शामिल करना चाहिए। खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए, जिससे अलग विधाओं में भी पकड़ मजबूत हो।जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। एसीईओ हरिराम चैहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। खिलाड़ियों ने कबड्डी के खेल में शानदार प्रदर्शन के साथ राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज किया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की बालिकाओं ने एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान सीडीईओ जगवीरसिंह यादव, नायब तहसीलदार महेन्द्र गहलोत, एसीबीईओ खालिद तुगलक, प्रधानाचार्य महेश सोनी, भारोत्तोलन प्रशिक्षक सीताराम प्रजापत, आरपी विनय सोनी, प्रतियोगिता के शहरी प्रभारी महेन्द्र ढाका, पीटीआई शिशुपाल बुडानिया, सुधीर सहारण, मंजुु ढाका, राजेन्द्र पूनिया, आनन्द पूनिया, डॉ.भावेश, प्रियंका मीणा, डॉ सुमित गर्ग, अनिल सहारण, नगरपरिषद् कनिष्ठ अभियन्ता सुशील, जिला परियोजना अधिकारी भारत भूषण पूनिया, वरिष्ठ सहायक विक्रम सिंह, फायरमैन कमलेश मील, मनोज कुमार, गफार, महेन्द्र डाबी, डीपीओ अजय वर्मा, पार्षदगण युसुफ खान, अली मोहम्मद भाटी, कुलदीप तंवर, बाबू मंत्री, अनीश खान, समीउल्लाह, मनोनीत पार्षद रामेश्वर नायक, आसिफ निर्वाण आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कब्बडडी, एथलेटिक्स, वॉलीबाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, बालिका खो-खो, बालिका फुटबाल व बास्केटबॉल आदि में बालक-बलिका भाग ले रहे हैं। शुभारंभ के अवसर पर पहला मैच कबडडी के खिलाडियों के बीच खेला गया।
CHURU : राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज
CHURU : प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल, सरकार की विदाई तय — राजेन्द्र राठौड़