राजस्थान युवा महोत्सव-2023 लेकर बैठक का आयोजन

0
566

CHURU : प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल, सरकार की विदाई तय — राजेन्द्र राठौड़

चूरू। माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में जिला कलक्टर चूरू के निर्देशानुसार आयोजित किये जाने वाले राजस्थान युवा महोत्सव-2023 में जिला स्तरीय आयोजन दिनांक 6 व 7 अगस्त, को प्रातः 09 बजे से राज. लोहिया महाविद्यालय, चूरू आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में एक समीक्षा बैठक आज राजकीय लोहिया महाविद्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चूरू की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें दिनांक 6 व 7 अगस्त को आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के संबंध में आयोजन समिति से जुडे हुये कार्मिकों एवं निर्णायकों को प्रतियोगिता आयोजन संबंधित दिशा निर्देश की जानकारी मुकुल भाटी एवं प्रमेन्द्र शर्मा द्वारा दी गई।

जगवीर सिंह यादव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चूरू, निसार अहमद खान, कमल शर्मा अति जिशिअ माशि चूरू एवं महावीर सिंह प्राचार्य ने लोहिया महाविद्यालय चूरू द्वारा आयोजन स्थल पर समस्त तैयारियो का निरीक्षण किया गया एवं अब तक हुई तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया गया एवं निष्पक्षता एवं पारर्दिशता से प्रतियोगिता के आयोजन हेतु दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में प्राचार्य सूर्य प्रकाश, विक्रम सिंह स्वामी, अध्यापक सुभाष शर्मा ?नितेश शर्मा वरिष्ठ सहायक एवं ?संजय गुप्ता सप्रअ ने आयोजकीय भागीदारी निभाई।

CHURU : राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here