ताजियों का किया जन प्रतिनिधियों ने सम्मान

0
1587

अखाड़े के उस्तादों का माला पहनाकर किया अभिनन्दन

चूरू। शरिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवा नेता पराक्रम सिंह राठौड़ व पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण के नेतृत्व में ताजियों के अखाड़ों के उस्तादों का माला पहनाकर अभिनन्दन किया।इस अवसर पर बोलते हुए युवा नेता पराक्रम सिंह राठौड़ ने कहा हमारी संस्कृति आपसी प्रेम और सद्भाव की है और हम सब मिलजुल कर सभी त्योहार मनाते हैं उन्होंने अखाड़ों के करतब देखकर प्रशंसा करते हुए कहा इनके करतब व इनकी कला की प्रशंसा की जानी चाहिए ।इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने उस्तादों का माला पहनाकर मोमेंटो देकर अभिनंदन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की साँझी परंपरा को लेकर हम सब संवेदनशील है और चूरू की गंगा जमुनी तहजीब है।पूर्व सभापति विजय कुमार शर्मा ने कहा कि चूरू की इस शानदार विरासत को देखकर मन प्रसन्न होता है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वधर्म समभाव की भावना रखने वाली पार्टी है। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा पूर्व सभापति विजय शर्मा,जिला उपाध्यक्ष सत्तार खान मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत,विधानसभा संयोजक पदम सिंह पंचायत समिति प्रधान दीप चंद राहड़ , सोशल मीडिया जिला सह संयोजक सुरेश मिश्रा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अख्तर खान भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल बालन खासोली मंडल अध्यक्ष राकेश तालानिया मोहम्मद शब्बीर श्रीराम पीपलवा असलम डायर,नारायण बेनीवाल संजय सोनी, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


ताजिये कर्बला में हुये सुर्पुद ए खाक

चूरू। इस्लाम धर्म के आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला मोहर्रम का पर्व शनिवार को भारी बारिश के बीच मातमी धुनों के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। दोपहर बाद सभी ताजिये अपने-अपने मकाम से ढोल ताशों की मातमी धुनों के साथ जुलूस के रूप में रवाना हुये और सभी ताजियों का संगम सब्जी मंडी हुआ। यहां से सभी ताजिये भाईजी चौक, झारिया मोरी होते हुये कर्बला में ले जाकर सेराब किया गया। शुक्रवार को कत्ल की रात मनाई गई। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र में अकीदमन्दों ने मन्नत पूरी होने पर ताजियों पर सेहरे चढ़ाये।

सब्जी मंडी में कांग्रेस से सभापति पायल सैनी, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नारायण बालाण, असलम खोकर, मोहम्मद हुसैन निर्वाण, भाजपा से पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पराक्रम सिंह राठौड़, बसंत शर्मा, पूर्व सभापति विजय शर्मा, पदम सिंह राठौड़, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अख्तर खान, होलसेल भंडार के चेयरमैन मोहनलाल गढ़वाल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गोपाल बालाण, सतार खान, संजय सोनी, राकेश तालनिया आदि ने ताजियेदारो का मार्ल्यापण कर, साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मान किया गया।

इसीक्रम में एआईसीसी मेंबर व कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक तनवीर खान, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लालचंद सैनी, शीशपाल ढ़ाका, ओम ढ़ाका, मोहिद्दीन खान, अल्ताफ, विष्वनाथ सैनी, पार्षद विनोद सैनी, प्रदेश संयोजक युसूफ खान, महेंद्र मुरथल, इकबाल खान, नासिर खान, एडवोकेट अयूब खान, जावेद खान, चांद दिलावर खानी, सद्दाम हुसैन आदि ने भी ताजियेदारों का सम्मान किया।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य तनवीर खान ने किया ताजियों का सम्मान

चूरू जिला मुख्यालय भाईजी चैक पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य तनवीर खान के सयोजन में इमामे हसन हुसैन की याद में निकलने वाले ताजियों पर सम्मान समारोह रखा गया । कांग्रेस ओबीसी राष्ट्रीय सयोंजक तनवीर खान ने अपनी टीम के साथ ताजियेदार व अखाड़ा उस्ताजो का नोट की माला पहनाकर साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया ।इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष लालचन्द सेंनी कांग्रेस नेता जमील चैहान, पूर्व पार्षद सत्तार खान ,शीशपाल ढाका ,ओबीसी प्रदेश सयोंजक विनोद सेंनी , पूर्व पार्षद सत्यनारायण बाकोलिया , युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोयल खान ,यूसुफ प्रधान, जयचंद घाँगु, महेन्द्र गुजर , हेलना खान, पार्षद दीपिका आसोंनी, ज्योति सिह, अल्ताफ खान, नासिर खान एडवोकेट, जावेद खान फरहान खान ,सिकन्दर खान ,दीपिका सेन ,जब्बार खान हाजी निजामुद्दीन खान हाजी सफी खान, आदि ने किया ।

CHURU : सभापति पायल सैनी ने किया सीवरेज लाईन एवं पम्पिग हाउस का निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here