चूरू। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से आगामी तीन सितंबर को जयपुर में होने वाले विष्वकर्मा महाकुंभ को लेकर महासभा के पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। महासभा की महिला प्रकोष्ठ की तहसील अध्यक्ष कल्पना जांगिड़ ने बताया कि प्रस्तावित महाकुंभ में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये चूरू में शुक्रवार को महिलाओं को घर-घर पीले चावल देकर महाकुंभ में आने का निमंत्रण देकर महाकुंभ को सफल बनाने का आग्रह किया। इस दौरान मीनाक्षी जांगिड़, शीला जांगिड़, रेखा जांगिड़, सुनीता जांगिड़, सीता जांगिड़, अनिता जांगिड़ सहित महिला प्रकोष्ठ की अनेक पदाधिकारी उपस्थित थी।
CHURU : सभापति पायल सैनी ने किया सीवरेज लाईन एवं पम्पिग हाउस का निरीक्षण
CHURU : चूरू के केंद्रीय विद्यालय का PMश्री योजना में हुआ चयन
CHURU : राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर बना सॉंग लॉंच