पूर्व विधायक मकबूल मण्डेलिया और सभापति पायल सैनी ने किया सीसी सड़क का निरीक्षण

0
234

चूरू। यहां जिला मुख्यालय पर मस्जिद तेलियान से लेकर धोबी चैराहे के पास मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत 32 लाख रू की लागत से बन रही सड़क के निर्माण कार्य का बुधवार को पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया और सभापति पायल सैनी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित वार्डवासीयों को संबोधित करते हुए सभापति पायल सैनी ने कहा कि मुस्लिम समाज द्वारा निकाले गये बारह वफात के जुलुस में शामिल होने का मौका मिला और जब मै उस रास्ते से गुजरी तभी मैने तय कर लिया था कि आगामी मोहर्रम एवं बारह वफात के पर्व से पूर्व ही वार्डवासीयों को इस सड़क का निर्माण करवाकर नगरपरिषद् और राज्य सरकार की ओर से तोफा दिया जायेगा। जो सपना आज पुरा हुआ। उन्होने वार्डवासीयों से रूबरू होकर कहा कि वे अपनी मौजुदगी में सड़क निर्माण करवाये। सभापति पायल सैनी ने बताया कि चूरू शहर की जितनी भी मुख्य-मुख्य सड़के हनुमानगढी सड़क, वार्ड नं. 55 में रामदेव जी व पंचमुखी बालाजी मन्दिर के सामने एवं वार्ड नं. 58 व 59, 60 में श्मशान एवं कब्रिस्तान के साथ-साथ मन्दिर, मस्जिद के आगे की मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य नगरपरिषद् चूरू द्वारा ही करवाया गया है।

पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया ने कहा कि सभापति पायल सैनी के कार्यकाल में जितने विकास के कार्य हुए है पहले किसी भी सभापति के कार्यकाल में नही हुए। राजस्थान प्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तीन कार्यकालों का उल्लेखनीय योगदान है और वे सच्चे अर्थों में राजस्थान के विकास पुरुष और जननायक हैं। जल्द ही मुख्य बाजार की सड़क निर्माण कार्य भी बरसात रूकते ही प्रारंभ कर दिया जायेगा। इसलिए चूरू की जनता का यह फर्ज बनता है कि अशोक गहलोत को चैथी बार मुख्यमंत्री बनाये ताकि शहर का ओर अधिक विकास हो सके। सड़क निर्माण करवाये जाने पर वार्डवासीयों ने राज्य सरकार का आभार वक्त करते हुए पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया व सभापति पायल सैनी का स्वागत किया। इस अवसर पर न कंाग्रेस शहर कमेटी अध्यक्ष असलम खोखर, पूर्व पार्षद मोहम्मद हुसैन निर्वाण, पार्षद चन्द्रप्रकाश सैनी, गोकुल शर्मा, अजीज खान, विनोद खटीक, मनोनीत पार्षद शिव कुमार शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि आसिफ निर्वाण सहित बडी संख्या वार्डवासी उपस्थित रहे।

CHURU : णिपुर हिंसा के खिलाफ में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, किया विरोध प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here