विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा प्राचार्य को ज्ञापन

0
188

चूरू। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चूरु इकाई के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया व सांकेतिक धरना देकर राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि महाविद्यालय में रिक्त शेक्षणिक व गैर शेक्षणिक पदों को भरा जाए, महाविद्यालय में कक्षाएं सुचारू रूप से प्रारंभ की जाए, महाविद्यालय व छात्रावास में खरपतवार की कटाई की जाए, पुस्तकालय में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों कि पर्याप्त व्यवस्था कि जाये, महाविद्यालय छात्रावास में साफ – सफाई व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व्यवस्था, खिड़की दरवाजों की मरम्मत, घास की कटाई, पर्याप्त रौशनी व्यवस्था, मच्छरो से बचाव के लिए फोगिंग, महाविद्यालय व छात्रावास मे गार्ड कि नियुक्ति, महाविद्यालय व छात्रावास में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था व खराब सीसीटीवी सही करवाये जाये, पार्किंग व्यवस्था सही कि जाये, छात्रावास के लिए नविन बजट आवंटित किया जाये, छात्रावास के लिए सफाई कर्मचारी व बागवान कि नियुति कि जाये, नगर मंत्री नीरज चैधरी ने बताया कि सात दिवस में समस्याओं का समाधान नहीं करने पर विद्यार्थी परिषद चक्काजाम कर प्रदर्शन करेगा।

इस दौरान जिला संयोजक लक्ष्मण प्रजापत, नगर सहमंत्री वरुण शर्मा, अभिषेक सैन, नगर कार्यालय मंत्री मुकेश मेघवाल, सुनील मेघवाल, आदेश पारीक, आकाश सहारण, सोनू, तपस्या, प्रदीप गुर्जर, शशांक शर्मा, आरती भाटी, रामदयाल विश्नोई, राकेश शर्मा, प्रदीप गुर्जर, नरेन्द्र जोइया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CHURU :णिपुर हिंसा के खिलाफ में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, किया विरोध प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here