चूरू। नगर परिषद सभागार में गुरुवार को आयोजित पट्टा वितरण समारोह में नागरिकों को पट्टा वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में आमजन को पट्टा वितरण के लिये शानदार अभियान चलाया है और राज्य में लाखों लोगों को पट्टे वितरित किए गए हैं। चूरू शहर में सभापति पायल सैनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों को पट्टे वितरित किए गए। शहर के सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के कार्य किया जा रहा है और चूरू विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमने सदैव विकासवादी सोच के साथ राजनीति की है और भविष्य में भी चूरू के विकास के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान सभापति पायल सैनी ने बताया कि आज 150 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए है तथा शेष रही पत्रावलियों मे भी जल्द ही नियमानुसार समुचित कार्यवाही पूर्ण कराते हुए लाभार्थियों को पट्टे वितरित किये जायेगें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार ही शहर के विकास के काम कराए जा रहे हैं तथा आम नागरिकों की सुविधा के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर आदूराम न्यौल, पूर्व पार्षद नरेन्द्र सैनी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।