चूरू। कलेक्टेªट में वार्ड 29 बैदो की धर्मशाला के पास की गली में पिछले 4 महिने से गन्दा पानी एकत्रित होने पर परेशान वार्डवासियों से ने कलेक्ट्रेट में पदर्शन किया व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर समस्या के निस्तारण की मांग की। भाजपा के नगर मंत्री विकास बांठिया ने बताया कि नई सड़क की सम्पर्क सड़क से जुड़ी एक गली में पिछले 4 महिने से नाले का गन्दा पानी की निकासी नहीं होने के कारण गली का रास्ता बन्द पड़ा है। गन्दा पानी होने के कारण वार्ड का वातावरण दूषित हो रहा है। जिससे मौसमी बिमारियों का डर सा लगा रहता है। इस गली में आवागमन में भारी समस्या हो गई। जिसके कारण आसपास के मकानों को भी पानी से खतरा उत्पन्न हो रहा है।
इस समस्या के बारें में प्रशासन व नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन दिया जा चूका है। लेकिन आजतक इस समस्या को कोई भी निदान नहीं हुआ है। इसलिए जल्द से जल्द प्रशासन इस समस्या का निदान किया जावें। इस अवसर पर मोहनलाल गढवाल, अनवर थीम, चन्द्रप्रकाश शर्मा, जाबिर अली, उस्मान, दिनेश सेवग, अमन, प्रदीप कुमार अग्रवाल, महेश शर्मा व विकास आदि उपस्थित थे।