चूरू एकता मंच ने मेडिकल कॉलेज की नीतियों को लेकर गढ़ चैराहे पर किया प्रदर्शन
चूरू। शहर के मध्य स्थित सबसे पुराने गढ़ अस्पताल को मेडिकल कॉलेज की ओर से निष्क्रिय किए जाने जैसी नीतियों को लेकर एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। मंच जिलाध्यक्ष विनोद राठी ने बताया कि चूरू शहर में मेडिकल कॉलेज आने के बाद गढ़ स्थित डिस्पेंसरी में सुविधाओं का लगातार अभाव होता जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का इस तरफ ध्यान नहीं होना यह सिद्ध करता है कि जल्द ही यह अस्पताल बंद होने वाला है। राठी ने बतायाकि 31 दिसंबर 2022 को डॉ सुशीला जोशी के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह अस्पताल लगभग बंद सा हो गया था लेकिन सामाजिक संगठन चूरू एकता मंच के द्वारा इसमें डॉक्टर लगाने की मांग की गई तो मेडिकल कॉलेज ने ओपीडी सुविधा तो शुरू कर दी लेकिन अभी तक प्रसव सुविधा शुरू नहीं की जिसके कारण चूरू की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गढ़ स्थित अस्पताल में प्रतिमाह 150 से ज्यादा प्रसव होते हैं गढ़ अस्पताल से कालेरा बास, मोचीवाड़ा, चांदनी चैक, झारिया मोरी, टकनेट हाउस, डाबला आदि के लोग लाभान्वित होते हैं. एकता मंच के एक प्रतिनिधि मंडल ने मेडिकल प्रयोग कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके बिनवारा से इस अस्पताल में गायनिक चिकित्सक लगाने की मांग की तो मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने यहां गायनिक चिकित्सक लगाने के लिए मना कर दिया है.
इसी को लेकर अस्पताल परिसर में प्रसव व्यवस्था शुरू करवाने के लिए सर्वसमाज के द्वारा गढ़ चैराहे पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद दिए गए. धरने में स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष विष्णु सोनी ने कहा कि किसी भी हालत में गढ़ अस्पताल को बंद नहीं होने देंगे। इसके लिए चाहे जो संघर्ष करना पड़े। सत्यनारायण व्यास ने कह कि अगर अस्पताल में प्रसव व्यवस्था शुरू नहीं की गयी तो उनके द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी।
केसरिया हिंदू युवा वाहिनी के संयोजक दिनेश लाटा ने कहा कि अपने हक की लड़ाई के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। ब्राह्मण गोड महासभा के अध्यक्ष सुधाकर सहल ने चूरू में सेटेलाइट अस्पताल की मांग की। सद्भावना परिवार के देवकांत शर्मा ने कहा कि अस्पताल में प्रसव व्यवस्था शुरू होने से भरतिया अस्पताल पर दबाव कम होगा। पार्षद राकेश दाधीच ने कहा कि अस्पताल में जल्दी प्रसव व्यवस्था शुरू नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील भाउवाला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को यहां प्रसव व्यवस्था शुरू करने चाहिए ताकि आम जनता को लाभ मिल सकें। धरना स्थल पर सुशील शर्मा, कपिल चंदेल, अनिता जोशी, हेतराम मुहाल, रोहित सोनी, शुभम मोटेका, राकेश सोनी, विनोद सरावगी, प्रेमचंद बगड़िया, अशोक शर्मा, बाबू पाटिल, देवकांत शर्मा, रवि मेघवाल, राकेश वर्मा व महिपाल राठी, सहित बड़ी संख्यां में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।