मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रमों के सिलसिले में राजस्थान के महान खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया के घर जाकर मिले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी एवं अन्य भाजपा नेता
जयपुर। राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही पैराओलंपिक में दो गोल्ड मेडल सहित पदकों की हैट्रिक लगा चुके खेल रत्न अवार्डी देवेंद्र झाझड़िया के सियासत में कदम रखने की अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व मंत्राी राजपाल सिंह शेखावत द्वारा देवेंद्र झाझड़िया के घर जाकर की गई मुलाकात के बाद ये चर्चाएं ज्यादा जोर पकड़ रही हैं कि झाझड़िया जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं और अपने गृहजिले चूरू या किसी अन्य सीट पर भाजपा उन्हें टिकट देकर उनकी प्रसिद्धि का लाभ उठा सकती हैं।मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व मंत्राी राजपाल सिंह शेखावत ने देवेंद्र झाझड़िया से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा नेताओं, झाझड़िया के परिवारजनों के साथ-साथ द्रोणाचार्य अवार्डी आरडी सिंह, द्रोणाचार्य अवार्डी सागर मल धायल, अर्जुन अवार्डी संदीप मान, प्रो कबड्डी प्लेयर राजू लाल चैधरी, महाराणा प्रताप अवार्डी सुमित्रा शर्मा, एशियन गेम्स मेडलिस्ट जितेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, उमा वर्मा, लवमीत कटारिया, रेणू, नितिन एम कृष्णा, पुण्य प्रताप, जीती जगजीत, राजेंद्र बिश्नोई, सुमन ढाका, रिचा गौड़, महावीर सैनी, हिम्मत सिंह गुर्जर, दीपक भारद्वाज, ओमप्रकाश चैधरी, महिपाल आदि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, कोच मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य में बड़े उलटफेर का मन बना रखा है और अनेक नए चेहरों को भाजपा में शामिल करने की योजना है। विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार दखल रखने वाले इन चेहरों की लोकप्रियता का लाभ भाजपा उठाना चाहती है। इसी उद्देश्य के साथ किसी न किसी बहाने इन सेलेब्रिटीज को टच किया जा रहा है और आमजन मंे एक बेहतर मैसेज छोड़ने की कोशिश की जा रही हैै। देवेंद्र झाझड़िया का प्रदेश के चुनाव में महत्त्वपूर्ण जाट समुदाय से होना एक प्लस प्वाइंट है, जिसका लाभ पार्टी लेना चाहेगी।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया के भाजपा और आरएसएस के अनेक बड़े नेताओं के साथ-साथ स्वयं नरेंद्र मोदी से जोरदार रिश्ते हैं और मोदी अनेक मुलाकातों के दौरान झाझड़िया की तारीफों के पुल बांध चुके हैं। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देवेंद्र झाझड़िया की पत्नी और बच्चों को भी गुजरात आने का न्यौता दिया, जिस पर बाद में पूरे परिवार ने स्टेच्यू आॅफ यूनिटी समेत गुजरात के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। देवेंद्र झाझड़िया भी देश में खेल गतिविधियों में लगातार हो रहे सुधार और बदलाव को लेकर केंद्र सरकार व नरेंद्र मोदी की तारीफ अनेक मौकों पर करते रहे हैं।
CHURU : नौकरी की नौकरी….और सैर की सैर…….सरकारी कर्मचारी की मौज ही मौज…?