मुक्ति धाम के लिए जमीन आवंटित करने को लेकर कॉलोनिवासियों ने कलक्टर को दिया ज्ञापन

0
367

चूरू। सैनिक बस्ती, वन विहार सहित इनके आस-पास बसी बस्तियों के निवासियों ने सर्वसमाज के लिए मुक्तिधाम भूमि आवंटित किए जाने को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि जिला स्टेडियम के पीछे पिछले तीन दशक से वन विभाग की जमीन पर दाह संस्कार हो रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से जिला कलक्टर को बताया गया है कि वन विभाग द्वारा तार बंदी कर देने व यह ज़मीन एस टी पी के लिए नगर परिषद को आवंटित कर देने के कारण दाह संस्कार में बाधा उत्पन्न हो गई है। कॉलोनीवासियों के विरोध के कारण एस टी पी नहीं बन पायी। कॉलोनीवासियों ने बताया कि सैनिक बस्ती, वन विहार, नया बास, शान्ति नगर, शेखावत कॉलोनी, सिविल लाइन, आवासन मंडल कॉलोनी के निवासियों के लिए दाह संस्कार के लिए भगवानदास मुक्ति धाम एवं रेलवे मुक्ति धाम बाज़ार तथा रेलवे फाटक के कारण बहुत दूर एवं असुविधा जनक हैं। सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने ज़िला कलक्टर को ज्ञापन देकर निवेदन किया है कि इस सर्व समाज मुक्ति धाम को वैधानिक रूप देकर इसे स्वच्छ, हराभरा करने के साथ ही इसे विकसित करने की अनुमति दें। ज्ञापन देने वालों में सोहनलाल फगेड़िया, भागीरथ शर्मा, प्रो.देदाराम, प्रो.एल एन आर्य, सांवरमल बुडानिया, भगवान भाटी, हरफूल सिंह, कमल सोनी रणवीरसिंह कस्वां, रामरतन सिहाग, धर्मपाल सहारण, रामावतार भाम्भू , किसना राम, माणक जाखड़, महेंद्र सिंह ओला, बैजूराम जांगिड , रामचन्द्र जांगिड, राम निवास मोगा, जगदीश सिंह व प्रतापसिंह नाथावत सहित अनेक प्रतिनिधि शामिल थे।

CHURU : नौकरी की नौकरी….और सैर की सैर…….सरकारी कर्मचारी की मौज ही मौज…?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here