गोचर भूमि व बेसहारा गौवंश के संरक्षण के लिए आगे आये ग्रामीण

0
853

गोशाला हटाकर ग्रीन फूड पार्क बनाने के विरोध में जिला कलक्टर कों दिया ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

चूरू। साडासर ग्राम पंचायत के गांव हरदेसर की गोचर भूमि में गोशाला को हटाकर बनाए जाने वाले प्रस्तावित ग्रीन फूड पार्क का ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव हरदेसर में मेगा हाईवे से पहले से ही गोचर भूमि है। जिसमें ग्रीन फूड पार्क बनाने का विचार चल रहा है। जिसका सभी ग्रामवासियों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रीन फूड पार्क बने इससे कोई परेशानी नहीं है लेकिन जिस स्थान पर गौशाला संचालित हो रही है उस स्थान पर ना बनें। इसके अलावा भी गांव में गोचर भूमि है वहां ग्रीन फूड पार्क बनाया जाए तो कोई आपत्ति नहीं है।उक्त गोचर भूमि पर विगत पांच सालों में कई विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। ग्रामवासियों ने आपसी सहयोग से गोचर भूमि तारपट्टी, भूमि का समतलीकरण व कुछ निर्माण करवाया है जिससे गौवंश को सुविधा प्राप्त हो सके। ग्रामीणों द्वारा भागवता कथा का भी आयोजन किया गया था जिसके माध्यम से गौचर भूमि के विकास कार्यां के लिए ग्रामीणों ने 52 लाख रुपए की राशि भी एकत्रित कर ली। इस राशि का उपयोग गौवंश के संरक्षण के लिए उक्त भूमि टीन शैड, चारे की व्यावसथा आदि के लिए करने का निर्णय लिया गया है। यह गौचर भूमि में बेसहारा गौवंश के लिए वरदान साबित हो रही है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से गोचर भूमि में बनने वाले ग्रीन फूड पार्क का विरोध जताते हुए बताया कि उन्हें यहां पर गौवंश संरक्षण के लिए निर्बाध रूप से कार्य करवाने के लिए स्वीकृति दी जाये ताकि बेसहारा गौवंश को संरक्षण मिल सके तथा प्रस्तावित ग्रीन फूड पार्क का निर्माण अन्य किसी जगह पर स्थानान्तरित किया जावे।ज्ञापन देने वालों में गोचर बचाओ संघर्ष समिति के शिवपाल पारीक, हड़मानाराम, मोहरसिंह, सोहन, रामेश्वर, देवीलाल, कानदास सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

CHURU : बिपरजॉय तूफान की आहट से अलर्ट हुआ प्रशासन, कलक्टर ने आमजन से की एहतियात बरतने की अपील

CHURU : बारिश से पहले क्षति कम करने के प्रयास, कलेक्ट्रेट के क्षतिग्रस्त कमरों से निकाला कोर्ट रिकॉर्ड व इलेक्शन स्टोर का सामान

CHURU : राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने महापड़ाव कर रहे किसानों से की मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here