चूरू । आत्मा परियोजना निदेशक दीपक कपिला ने गुरुवार को 45 कृषकों के भ्रमण दल को कृषि उपज मंडी परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। आत्मा परियोजना निदेशक दीपक कपिला ने बताया कि भ्रमण दल गुरुवार को कृषि अनुसंधान केन्द्र फतेहपुर, डेयरी संयंत्र पलसाना व प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्राें के भ्रमण के बाद 16 जून को श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर व 17 जून को जेईसीसी सीतापुरा में आयोजित राज्य स्तरीय किसान महोत्सव में स्मार्ट फार्म, कृषि बागवानी पशुपालन डेयरी, मत्स्य पालन व कृषि विपणन की विश्व स्तरीय तकनीकी का अवलोकन करेगा। इसी दिन आयोजित जाजम चौपाल में विशेषज्ञों से संवाद, विषयवार सेमीनार, कृषक गोष्ठियों एवं कृषि स्टार्टअप्स से मुलाकात के साथ फिल्म, साहित्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लाभ उठाएंगे।उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय कृषि महोत्सव 16-18 जून तक आयोजित होगा, जिसमें जिले से प्रत्येक दिन 45 कृषक भाग लेंगे। इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक गोविन्द सिंह, भ्रमण दल प्रभारी राम प्रताप, दल सह प्रभारी कर्मवीर गोदारा, अभय कुमार जैन आदि उपस्थित थे।
CHURU : बिपरजॉय तूफान की आहट से अलर्ट हुआ प्रशासन, कलक्टर ने आमजन से की एहतियात बरतने की अपील
CHURU : बारिश से पहले क्षति कम करने के प्रयास, कलेक्ट्रेट के क्षतिग्रस्त कमरों से निकाला कोर्ट रिकॉर्ड व इलेक्शन स्टोर का सामान
CHURU : राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने महापड़ाव कर रहे किसानों से की मुलाकात
CHURU : गोचर भूमि व बेसहारा गौवंश के संरक्षण के लिए आगे आये ग्रामीण