महापडाव स्थल पंहुचे नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ बोले, किसानों की मांगे जायज,
किसान संघ आज शाम मशाल जूलूस निकालकर करेंगा प्रदर्शन,
चूरू।अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में चुरू जिला मुख्यालय पर 2 जून से कलक्ट्रेट के समक्ष बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग से देने,कृषि कुओं पर पूरी बिजली देने सहित विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलन जारी है।महापड़ाव के 11 वे दिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ किसानों के बीच पंहुचे और उनके आंदालन को अपना समर्थन दिया। किसानों को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि बीमा क्लेम के सवाल पर जितने जानकारी किसान सभा के नेताओ को है उतनी समझ अन्य पार्टी के नेताओ में नही है,बीमा के सवाल को लेकर मेने भी किसान सभा के नेताओ से सीखने का प्रयास किया है।नेता प्रतिपक्ष ने कहा की मै धन्यवाद देना चाहूंगा कि किसानों को जाग्रत कर अपने हक को लेकर जाग्रत किया। बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग के आधार पर मिले इसके लिए राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार उनसे मिलेंगे और समस्या का समाधान करवा के लायेगे।किसान संघ के तहसील उपाध्यक्ष रामकृष्ण छींपा ने बताया की आंदोलन को तेज करते हुए कल 13 जून 2023 को शाम 7 बजे जिला कलेक्ट्री से लाल घंटाघर तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा, जिसमें जिले भर से बडी संख्या में आए किसान हिस्सा लेंगें।