चूरू। श्री देवीदास हनुमान बगीची संस्था, पंखा सर्किल, रतनगढ़ रोड़ स्थित फूले-भवन में शिक्षा व सामाजिक का्रन्ति के अग्रदूत महात्मा ज्यातिबा फूले की 197वीं जयन्ति श्री सत्यनारायण सैनी शिक्षाविद् की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि नगर परिषद चुरू की सभापति श्रीमती पायल सैनी के सानिध्य में मनाई गई। का्रर्यक्रम में मुख्य अतिथिगण व समाज बंधुओं ने महात्मा ज्योतिबा फूले व माँ सावित्री बाई फूले व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। का्रर्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री गिरधारी लाल सैनी व आशाराम बालाण ने महात्मा ज्योतिबा फूले के जीवन परिचय पर प्रकाष डाला व सभापति पायल सैनी ने अपने उद्बोधन में नारी षिक्षा पर जोर देते हुए विचार व्यक्त किए और फूले दंपति द्वारा बताए गए पथ चलने हेतू समाज बंधुओं को संदेष दिया। का्रर्यक्रम में समाज के सांवरमल बालाण, सुमन सैनी, दाराराम राकसिया सांवरमल, तंवर सांवरमल गौड़ उसके बाद जयपुर स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान की प्रदेष इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में षामिल होने के लिए सैक्टर-3,,विद्याधर नगर, जयपुर स्थित संस्थान भवन के लिए बस द्वारा प्रस्थान किया जाएगा।चूरू। सैनी धर्मशाला सूबेदार टंकी सरदारशहर में ज्योतिबा फुले 196 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर मोनिका सैनी ने कहा कि हमें ज्योतिबा फुले से प्रेरणा लेनी चाहिए। महिला शिक्षा पर जोर देना चाहिए। ज्योतिबा फुले ने महिला शिक्षा व साक्षरता के प्रति जागरूकता उत्थान के लिए बहुत कार्य किए थे। बहुत जल्दी सरदार शहर में सावित्रीबाई फुले संगठन बनाया जाएगा जिसमें महिलाओं की भागीदारी होगी समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर उत्साह दिखाया। श्रीमती सैनी ने कहा की समाज में अच्छी रिति रिवाज के साथ-साथ बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं में अपनी भूमिका निर्वाहन कर। ताकी ज्योतिबा फुले द्वारा दिये गये उपदेश सफल हो सके। इस अवसर पर उन्होंन पर्यावरण बचाबों अभियान के अन्र्तगत ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये।