पर्वतारोही गौरव शर्मा एवं चूरू सांसद कस्वां ने युवाओं को जीवन में साहसी बनने का संदेश दिया
चूरू । नेहरू युवा केंद्र चूरू, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम 1 मार्च को टाउन हॉल में संपन्न हुआ । G20 थीम पर आधारित युवा संसद कार्यक्रम में लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट के तहत स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण के अनुरूप जीवन शैली, मोटे अनाज को खानपान में अपनाने, नव भारत साक्षरता अभियान Y20 इत्यादि विषयों पर संवाद हेतु विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राहुल कस्वां ने बदलते वैश्विक परिदृश्य में युवाओं को वर्तमान भारत की चुनौतियों को समझ कर अपने क्षेत्र में भी सामाजिक समस्याओं का समाधान ढूंढने में योगदान का आह्वान किया। सांसद कस्वां ने चूरू के संदर्भ में वृक्षारोपण के माध्यम से वन घनत्व को बढ़ाने, फ्लोराइड की समस्या इत्यादि पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को सामाजिक सरोकार की गतिविधियों को अपनाने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि 2047 तक भारत विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में होगा इस हेतु युवाओं को डिजिटल क्षेत्रों में सदुपयोग के साथ आगे आना होगा ।
पर्वतारोही गौरव शर्मा ने साहस एवं चुनौतियों के मिश्रण में सफलता के आनंद को युवाओं के समक्ष रखते हुए ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह की कहानी के माध्यम से युवाओं को संसाधनों के अभाव के बावजूद भी हौसले के साथ लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया । उनके अध्यम साहस एवं बहादुरी पर उपस्थित श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिनंदन किया । जेबसृ इंडिया के फाउंडर राकेश प्रजापत ने युवा उद्यमिता के माध्यम से चूरू में मार्केट नहीं होने के बावजूद भी किस तरह नवाचार वह डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर सफलतापूर्वक उद्यमिता को बढ़ावा दिया इस पर भी संसद में चर्चा की गई । कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए जिला युवा अधिकारी मंगल जाखड़ ने युवा संसद के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला व युवाओं से ध्यानपूर्वक युवा संवाद वह अपने विचारों को राष्ट्र निर्माण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर आगे बढ़कर व्यक्त करने का आह्वान किया ।युवा संसद में विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालते हुए दीनदयाल रिसर्च इंस्टीट्यूट से डॉ मीना जांगिड़, ओम फगेड़िया, प्रोफेसर कमल कोठारी, प्रधानाचार्य देवकरण, प्रोफेसर एचआर इसरान, डॉ जेबी खान, वर्षा जानू, अरविंद ओला, आदि ने युवाओं को संबोधित किया ।युवा संसद कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय उत्कृष्ट सम्मान से राजलदेसर युवा विकास समिति को 25000 का चेक देकर एवं 20 युवाओं को अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अतिथियों द्वारा मोमेंटो, सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम संयोजक नेमीचंद जांगिड़ ने मंच का संचालन किया है आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र के महेश सैनी, भंवर लाल रुहिल,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं ब्लॉक प्रभारी नीरज जांगिड़, अनिल कुमार, लोकेश, रजनीश, कमल कुमार, मारुति सैनी, आर्यनेद चौहान, रामचंद्र, पुनीत, सुशीला, शंकर,रमा शेखावत आदि उपस्थित रहे ।