नेचर पार्क : डीप क्लीन , प्लास्टिक एवं चाइनीज मांझा मुक्त
चूरू। जिला मुख्यालय पर लोहिया महाविद्यालय की प्रथम व द्वितीय एनएसएस यूनिट द्वारा रविवार को नेचर पार्क में पार्क को डीप क्लीन करने के लिए दूसरे एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया ।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शांतनु डाबी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे जावेद खान के नेतृत्व में दोनों इकाइयों के करीब 120 स्वयंसेवक नेचर पार्क पहुंचे व एक रणनीति बनाकर नेचर पार्क के विभिन्न मार्गों के दोनों ओर तथा बीच के वन क्षेत्र में करीब एक क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित किया । स्वयंसेवकों ने टोलियां बनाकर पेड़ों की डालियों में अटके चाइनीज मांझा को भी हटाया।कार्यक्रम के दौरान लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो महावीर सिंह ने भी कैंप का निरीक्षण किया तथा प्लास्टिक और मांझे के अंबार को देख कर स्वयंसेवकों की खूब प्रशंसा की । नेचर पार्क प्रबंधन की ओर से समुंद्र सिंह और बाबू खान ने भी विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों ने अल्पाहार किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया।