भागवत कथा को लेकर आयोजन समिति की बैठक आयोजित

0
312

चूरू। स्थानीय श्रीराम मंदिर में 29 नवम्बर को होने वाली श्रीमद् भागवत कथा को लेकर रविवार देर षाम हुई बैठक में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने विचार विमर्ष कर विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया। वीरव्रती प्रबलजी महाराज के शिष्य डॉ. गुणप्रकाश चैतन्य महाराज के सान्निध्य में 29 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक श्रीमद्भागवत कथा आयोजित की जायेगी। आयोजन समिति के राजेश मण्डावेवाला ने बताया कि शोभा-कलश यात्रा मंगलवार 29 नवम्बर को गढ़ स्थित गोपालदास चौक से शुरू होकर कथा स्थल श्रीराम मंदिर पहुंचेंगी। बैठक में प्रचार-प्रसार सहित विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया। मण्डावेवाला ने बताया कि कलष व षोभा यात्रा में चुरू षहर सहित आस-पास के गांवों की महिला व पुरूष भाग लेंगें। इस अवसर पर समाजसेवी रामगोपाल बहड़, श्यामसुन्दर शर्मा, चंदनमल सारस्वत, प्रमोद मण्डावेवाला, घड़सीराम स्वामी, रामप्रसाद शर्मा, रामेश्वर पंवार, ओम प्रकाश तंवर, कैलाश नवहाल, रमाकांत शर्मा, नागरमल राव, योगेश शर्मा व महेश बावलिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here