चूरू। जिला मुख्यालय स्थित पंखा रोड पर पारखों के नोहरे में राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का विधिवत् शुभारंभ शुक्रवार शाम समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर रतननगर के प्रयागनाथ आश्रम के महंत शिवनाथ महाराज के मुख्य आतिथ्य में पुष्पा सैनी ने फीता काटकर व भगवान गणेशजी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेला संयोजक दुर्गेश जाखड़, सुनील सैनी व मुकेश परिहार ने पार्षद गोकुल शर्मा, अंजनी शर्मा, कुलदीप तंवर, चंद्रप्रकाश सैनी, एडवोकेट मनीष भारद्वाज, कनिष्क शर्मा, अरविंद सोनी का मार्ल्यापण कर स्वागत किया। मुकेश परिहार ने बताया कि मेले में शहर की जनता के लिए छोटे बड़े झूले, एक ही छत के नीचे खरीदारी का सामान व खाने में दक्षिण भारतीय व्यंजन उपलब्ध होगा। इस अवसर पर अतिथियों ने मेले में लगी विभिन्न स्टॉल एवं सहारनपुर के हैंडी क्राफ्ट आइटमस का अवलोकन कर मेले के आयोजन को लेकर सराहना की व साधुवाद दिया। सुनील सैनी ने बताया कि मेले में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक प्रवेश निशुल्क रहेगा।