लार्वा का प्रदर्शन कर डेंगू के बारे में दी विस्तृत जानकारी
चूरू़। जिले में सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आमजन को डेंगू रोधी उपचार के बारे में बताया गया। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि डेंगू दिवस पर चिकित्सा संस्थान पर लार्वा का प्रदर्शन कर मच्छर जनित बीमारियों व रोकथाम के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जिले में डेंगूरोधी अभियान 15 मई तक चलाया जा गया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सुजानगढ व सरदारशहर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्टॉफ व आमजन को डेंगू के लक्षण व उपचार के बारे में बताया गया। हर रविवार को सुखा दिवस के रूप में मनाया जाने की शपथ ली गई। जिससे डेगू और मलेरिया जैसी बीमारी को जड़ से मिटाया जा सके। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवकरण गुरावा ने बताया कि घर – घर डेंगू सर्वे अभियान के तहत आशा व एएनएम की टीमों ने कूलर, टंकी,परिडें,गमले फ्रीज की ट्रे आदि को चैक कर लार्वा नष्ट की कार्यवाही की गई।
बुखार के रोगियो की रक्त पटिटकाए बनाई जा गई। अभियान मे 675 टीमो के दलो द्वारा जिले में 8 दिवस में 1 लाख 78 हजार 50 घरों को चैक किया गया। जिसमें कुल कन्टेनर 87हजार 923 साफ करवाकर 1969 जलस्त्रोत में टेमीफोस डाला गया। साथ ही जहा गन्दा पानी एकत्र वाले स्थानो पर 1252 एमएलओ डाला गया।