चूरू। जिला मुख्यालय स्थित सेठाणी के जोहड़ के सौंदर्य को और निखारने के लिए राजकीय लोहिया महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने सोमवार को श्रमदान कर झाड़-झंखाड़ साफ किये गए एवं जोहड़ के अंदर सफाई की गई।
कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने सोमवार को पुनीत सागर अभियान के तहत स्थानीय सेठानी के जोहड़े में 2 राज बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी ले. क. पंकज कुमार के निर्देशानुसार श्रमदान का कार्य कर सम्पूर्ण जोहड़ की पूर्ण साफ-सफाई की और मलबे को बाहर लाकर निस्तारण किया। कैडेट्स ने जोहड़ के बाहर साफ-सफाई की तथा पानी के अंदर से भी लोगों द्वारा डाली गई पॉलीथिन, बोतलें आदि निकालीं। कॉलेज प्राचार्य दलीप पूनिया ने मौके पर पहुंचकर कैडेट्स का हौसला बढ़ाया और श्रमदान के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने कैडेट्स की ओर से किये गए कार्य की सराहना की और कहा कि ऎसे प्रयास होने चाहिए कि परिसर की साफ-सफाई बनी रहे। पूनिया ने कहा कि कैडेट्स बेहतर कार्य करते हुए समाज मे रचनात्मक योगदान दें और एनसीसी की छवि को और बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि कैडेट्स द्वारा किये गए इस श्रमदान से समाज में सार्वजनिक संपत्ति के बेहतर रखरखाव और स्वच्छता को लेकर अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कैडेट्स को जल संरक्षण के महत्व के साथ—साथ वर्षा जल संरक्षण एवं संचयन की महत्ता बताई तथा प्राकृतिक संसाधनों के रखरखाव के लिए जागरूक रहने के लिए कहा। ले. हेमन्त मंगल ने सभी कैडेट्स से जल संरक्षण का आह्वान करते हुए कहा कि जल है तो कल है। यदि हमारी पीढ़ी अभी से ही इन संसाधनों के संरक्षण हेतु नहीं चेती तो भविष्य अंधकारमय है। उन्होंने यह भी कहा कि एनसीसी कैडेट होने के नाते हमारी भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण है। सूबेदार मेजर लिम्बू ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।श्रमदान कार्य में कैडेट प्रदीप, सचिन, दर्शना, दीपांशी, सुरेन्द्र, ज्योति, प्रतिक्षा, आरती, प्रतिज्ञा, दिनेश अमित एवं नेमीचन्द सहित कुल 45 कैडेट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान 2 राज बटालियन एनसीसी के सभी एनसीओ एवं जेसीओ मौजूद रहे। सह आचार्य महावीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।