आर्यावर्त हिंदू युवा सेना की ओर से तीसरे दिन भी भूख हड़ताल रही जारी

0
389

चूरू। चूरू मेडिकल कॉलेज के बहुचर्चित और अत्यंत सक्रिय प्राचार्य रहे डॉ. महेश मोहनलाल पुकार का स्थानांतरण आदेश निरस्त कराने की मांग को लेकर आर्यावर्त हिन्दू युवा सेना की ओर से 14 मई से चल रही अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही। आर्यावर्त हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रजापति ने बताया कि सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने समर्थन किया है। अनशन के तीसरे दिन भी प्रशासन ने मौन धारण कर रखा है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला मंत्री कमल सोनी ने बताया कि चूरु मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश मोहनलाल पुकार का स्थानांतरण आदेश जब तक निरस्त नहीं होगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। प्रजापति ने बताया कि चूरू मेड़िकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश मोहनलाल पुकार का स्थानांतरण राजनीतिक दवाब के कारण हुआ है जो कि गलत है। उनके चूरू पदस्थापन से मेडिकल कॉलेज को एक गति मिली थी और अस्पताल में बड़े-बड़े ऑपरेशन भी होने लगे थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रजापति, योगेश प्रजापत, चूरू जिला महासचिव संजय प्रजापत, चुन्नीलाल बाल्मिकी, शिवभगवान प्रजापत, दिनेश लाटा, जिलाध्यक्ष कुलदीप तेतरवाल, देवकांत शर्मा, कृष्ण कुमार, संदीप कुमार सारदा, दिनेश शर्मा, विष्णु चौधरी, रविन्द्र चोबे, संपत तंवर, प्रमोद सैनी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here