आँचल मदर मिल्क में मनाया पांचवा स्थापना दिवस

0
652

चूरू। भरतिया अस्पताल स्थित आंचल मदर मिल्क में गुरुवार को पांचवा स्थापना दिवस समारोह पर मनाया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एम.एम.पुकार ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हर बच्चे को मां का दूध मिले। उन्होंने कहा कि यदि किसी बच्चे को मां का दूध नहीं मिल पा रहा है तो मदर मिल्क बैंक की ओर से बच्चे को मां का दूध उपलब्ध करवाया जाता है। प्राचार्य डॉ. पुकार ने इसकी सराहना करते हुए स्टाफ सदस्यों को साधुवाद दिया। मदर मिल्क बैंक प्रभारी डॉ. इकराम हुसैन ने बताया कि मदर मिल्क की स्थापना 10 मार्च 2017 को पूर्व राज्य स्तरीय सलाहकार देवेन्द्र अग्रवाल ने की थी। मदर मिल्क की स्थापना के 5 वर्षों के अंतर्गत 4760 माताओं ने 11147.110 लीटर दूध दान किया। आपको बता दें कि मदर मिल्क में 7207 बच्चों को 34148 यूनिट दूध दिया गया। उन्होंने कहा कि इस बैंक के माध्यम से 11978 माताओं की समस्याओं का समाधान कर उनको लाभान्वित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन हजार यूनिट दूध अजमेर भेजा गया है वर्तमान में मदर मिल्क के पास 402 यूनिट दूध स्टॉक में उपलब्ध है। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. शरद जैन, मदर मिल्क बैंक प्रभारी डॉ. इकराम हुसैन, डॉ. संदीप कुलहरी, डॉ. खुर्शीदा बानो, डॉ. अभिमन्यु तिवाड़ी, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. अमित, मामराज इसराण, भंवर लाल, विनोद माहिच, उषा कुमारी, सुमन सहारण, प्रबंधक रेनू चौधरी, बबीता चौधरी, प्रेम कंवर, कुसुम आर्य, राधा देवी सहित बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here