आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढे़ महिलाएं: जिला प्रमुख वंदना आर्य

0
312

पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने 101 मेधावी छात्राओं एवं 51 महिलाओं को किया सम्मानित

रतननगर/चूरू । जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा है कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जरूरी है कि महिलाएं आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढे़ तथा विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से अपनी आय बढ़ाएं। जिला प्रमुख वंदना आर्य मंगलवार को रतननगर के पोकरमल प्रजापत गेस्ट हाऊस में नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर की अध्यक्षता में हुए समारोह में बोलते हुए कहा कि जिले में राजीविका के जरिये महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे है। जिनके बेहतर नतीजे भी सामने आ रहे है। उन्होनें कहा कि आज समाज में बदलाव आ रहा है ओर महिलाएं आगे आ रही है लेकिन अभी इस दिशा में बहुत काम की जरूरत है। उन्होनें नारी सशक्तिकरण के लिए संविधान निर्माता बीआर अम्बेडकर ओर ज्योतिबा फुले का स्मरण करते हुए कहा कि अपनी बालिकाओं को पढ़ाए ओर उन्हें आगे बढ़ने के लिए अवसर दें। समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा कि महिलाएं शिक्षित व सशक्त होकर सबल बने एवं अपने परिवार, समाज व देश के विकास में मजबूत भागीदारी दर्ज करावें। उन्होनें कहा कि आज विश्व में नारी शक्ति को पुरूष शक्ति के बराबर दर्जा हासिल करने के लिए चिंतन व मनन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि महिलाएं अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए बेटी के जन्म को उत्सव का रूप दें। समारोह की विशिष्ट अतिथि ग्रामीण बैंक प्रबंधक मोनिका, संतोष परिहार एवं शिल्पी राजावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूष की बराबरी कर रही है, आवश्यकता इस बात की है कि वे अपने घर और परिवार की बच्चीयों को शिक्षा से वंचित नहीं करे तभी निकट भविष्य में इसके बेहतर परिणाम आ पायेंगे। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा, राजेन्द्र धरेन्द्रा, शिवकुमार गोस्वामी, न.पा. उपाध्यक्ष असगर खां आदि ने भी समारोह को सम्बोधित किया। समारोह के दौरान रतननगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की 101 मेधावी छात्राओं तथा शिक्षा, चिकित्सा, आंगनबाडी़, नारीशक्ति टीम रतननगर एवं अन्य समाजिक कार्यो में उल्लेखनीय कार्य करने पर 51 महिलाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व अतिथियों ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नगरपालिका के पार्षदगण, निर्मल सेन, बाली सिंह, सुभाष मायल, मोहन प्रजापत, संपत तंवर, रवि चतुर्वेदी, विनोद तंवर, अशोक यादव, मुकेश महर्षि, मुकेश झिकनाड़िया, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सलीम खिलजी, मोहनलाल खारड़िया, पवन सैनी एवं शंकर कटारिया सहित बडी़ संख्या में गणमान्यजन एवं मातृशक्ति उपस्थित रहें। संचालन पूर्व सैनिक अधिकारी विजय गोठवाल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here