चूरू। मधुर स्पेशल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम राहुल सैनी थे। इस अवसर पर एसडीएम ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्थान के दिव्यांग बच्चों ने मार्च पास्ट कर विभिन्न खेलों में भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम सैनी ने कहा कि आज इन बच्चों का जोश देखकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। अगर इन्हें सही रास्ता मिल जाए तो ये किसी से कम नहीं है। ईश्वर ने जरूर इन बच्चों में कुछ न कुछ कमी रखी लेकिन अंजू नेहरा की लगन और मेहनत इन्हें सामान्य जीवनशैली की ओर ले जाने में प्रयासरत है। इस अवसर पर एसडीएम सैनी ने विद्यालय का अवलोकन किया। विद्यालय की व्यवस्थापक अंजूू नेहरा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।