एक्सीडेंट में घायल बाइक सवार का रात डेढ़ बजे किया एमरजेंसी में ऑपरेशन

0
389

प्रिंसिपल डॉ. महेश मोहनलाल पुकार ने किया ऑपरेशान

चूरू। जिले की सरदारशहर तहसील में बाइक में पेट्रोल भरवा कर वापिस आ रहे बाइक सवार युवक गाड़ी की टक्कर से घायल हो गया था। जिसे गंभीर हालत में पहले सरदार शहर के अस्पताल ले जाया गया जहां हालत खराब होने पर प्राथमिक उपचार के चूरु के राजकीय डीबीअस्पताल में रैफर किया गया। जहां रात करीब डेड बजे मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर एमएम पुकार एवं उनकी टीम ने एमरजेंसी में ऑपरेशन कर युवक की जान बचाई। डॉ. पुकार ने बताया की सरदारशहर के वार्ड 26 निवासी असरफ उम्र 18 साल पुत्र माे. हारून को देर रात गंभीर हालत में राजकीय डीबी अस्पताल में लाया गया था। जहां जांच करने पर सामने आया कि एक्सीडेंट में युवक की तिल्ली पेट में ही फूट गई थी। वही युवक के पेट में ब्लडिंग हो रखी थी। इसके कारण रात डेढ़ बजे टीम को तैयार किया गया। ऑपरेशन कर उसके पेट से दो लीटर ब्लड निकाला गया। डॉ. पुकार ने बताया की असरफ की हालत सीरियस होने के कारण उसको रैफर भी नही किया जा सकता था। इसलिए उसका ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई गई हैं। फिलहाल असरफ को अस्पताल में सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया है। जहा उसकी हालत खतरे से बाहर है। ऑपरेशन करने वाली टीम में एमएम पुकार, डॉ. मनीष जाखड़, डॉ. गजानन्द रसगनिया, एंसथेटिक डॉ. दीपक चौधरी, डॉ. ओमप्रकाश, नर्सिंगकर्मी देवीदान चरण व वार्ड बॉय मनराजआदि मौजूद थे। गौरतलब हैं यह दूसरी बार हैं की अस्पताल में एमरजेंसी में रात के समय ऑपरेशन कर रोगी की जान बचाई गई है। अपने सात माह के कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने अस्पताल कई ऐसे ऑपरेशन कर दिए हैं l जिनसे रोगी की जान बच पाई है। अब अस्पताल में गंभीर रोगों के अभी ऑपरेशन होने लगे हैं। जिससे रोगियों को रैफर बहुत ही गंभीर कंडीशन में किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here